×

Varanasi News: प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने को है तैयार, किसानो ने किया ऐलान

Varanasi News: प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने को है तैयार, किसानो ने किया ऐलान 

Varanasi News: प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने को है तैयार, किसानो ने किया ऐलान 

विविध योजना से पीड़ित किसान बैरवन मोहनसराय में हुवे एकजुट - संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा का किया गठन  भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 का पालन करे सरकार अन्यथा मुहतोड जबाब देगा बनारस का किसान- विनय राय पांच चरण मे निर्णायक किसान अन्दोलन की बनी व्यापक रणनीति। 

मोहनसराय किसान संघर्ष समिति द्वारा बैरवन मे आयोजित किसान महापंचायत मे किसानो का उमड़ा जनसैलाब, महापंचायत मे मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित बैरवन, करनाडाड़ी, मोहनसराय एवं मिल्कीचक के हजारो किसानो के साथ काशी द्वार, रिन्ग रोड, स्पोर्ट्स सिटी, आवासीय योजना, वरूणा विहार और वैदिक सिटी के अंदोलनकारी किसान नेता शामिल हुये, सर्वसम्मत से एकजुट होकर वाराणसी मे किसानो की जमीन अवैधानिक तरीके से सरकार और प्रशासन द्वारा जबरन अधिग्रहण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के संकल्प से संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा वाराणसी का गठन हुआ ।

Varanasi News: प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने को है तैयार, किसानो ने किया ऐलान 

भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 के पालन हेतु पांच चरण मे अन्दोलन की रणनीति सर्वसम्मत से बनी पहले चरण मे  26 फरवरी से 29 फरवरी तक शासन, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियो को ज्ञापन एवं पत्रक दिया जायेगा, दूसरे चरण मे 1 मार्च से बेमियादी धरना एवं प्रभावित क्षेत्रो मे सत्याग्रह मार्च तीसरे चरण मे 5 मार्च  को जिला मुख्यालयल का घेराव जिसमे ट्रैक्टर मार्च एवं पालतू जानवर सहित चूल्हा चौका सहित घेरा डालो डेरा डालो चौथे चरण मे अधिग्रहण से प्रभावित गांवो मे सरकार मे शामिल राजनीतिक दलो का बहिष्कार,त्याग पत्र एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के खिलाफ थू थू दिवस, एवं पांचवे चरण मे आमरण अनशन किसानो ने दोनो हाथ उठाकर  संकल्प लिया कि आमरण अनशन कर शरीर त्याग देगे लेकिन जमीन अवैधानिक तरीके से जीते जी लूटने नही देगे।


किसान महापंचायत की अध्यक्षता करते हुये किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र मे भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून का खुला उलंघन कर अवैधानिक तरीके से किसानो की जमीन लूटी जा रही है सरकार और भाजपा को अल्टीमेटम दिया गया कि अगर 29 फरवरी तक सरकार गंभीरता से किसानो के विविध योजनाओ के नाम पर जमीन अवैधानिक तरीके अधिग्रहण की योजना भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 के आधार पर करे या माननीय उच्च न्यायालययो मे विचाराधीन मुकदमे के निस्तारण तक कोई कार्रवाई नही करेगी का लिखित समझौता करेगी तो ठीक अन्यथा 1 मार्च से किसान करो मरो के संकल्प के साथ आर - पार की लडाई का बिगुल बजा देगा, जिलामुख्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो योजना के तहत अनिश्चितकालीन अपने चूल्हा चौकी तथा जच्चा बच्चा सहित पालतू जानवरो के साथ घरो का ताला बंद कर डेरा डालेगे जिसमे पूरे देश के किसान नेता एवं उनके सरोकार से सम्बंध रखने वाले किसान शामिल होगे तथा अंतिम चरण मे करो मरो के संकल्प के साथ किसान आमरण अनशन करके शरीर त्याग देगे लेकिन अपनी पुस्तैनी जमीन जीते जी लूटने नही देगे ।

Varanasi News: प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ने को है तैयार, किसानो ने किया ऐलान 

महापंचायत की अध्यक्षता किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना", संचालन गगन प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा ने किया,महापंचायत मे प्रमुख रूप से रामजी सिंह पटेल, शशि प्रताप सिंह, सुजीत यादव "लक्कड", हरीश मिश्रा, मिठाई लाल , उदय प्रताप पटेल, अमलेश पटेल, योगी राज पटेल, डा विजय नरायण पटेल, मेवा पटेल, लालमनि देवी, जगमनि देवी, पार्वती देवी , सुनीता देवी ने विचार व्यक्त किया तथा रवि पटेल,संजय पटेल,विजय,शंकर पटेल,छोटेलाल,सुजीत,जयप्रकाश अखिलेश,रामधनी,दिनेश,रामराज,बब्लू, नीरज,अंशु,रामकुमार,राकेश,अजीत,सुरेंद्र, रामबली,श्यामजीत, अरुण, शिवम, विशाल, ब्रिजेश, विनोद, प्रमोद, मनोज, संतराम, कल्लू, बालचंद्र, रोहित, दूधनाथ, दीपक, मुकेश, मुन्नालाल,किसानपाल, संजय, रामबली,अवधेश प्रताप,मेवा पटेल, राहुल पटेल, संजू बाबा, तूफानी पटेल, दुलारी देवी , सोनी देवी, निर्मला देवी,राधा देवी, चमेला देवी, दुर्गावती देवी, आशा देवी,माधुरी, माझरी देवी, पार्वती, सीता ,सुखदेई, जड़ावती, जलवंती देवी देवी, सुंदरी देवी, विजय शंकर, विजय गुप्ता, पांचू गुप्ता, नंदू पटेल ,सूरज पटेल,राजा पटेल, महेंद्र पटेल,सुरेश मौर्या, भृगु पटेल, बाबू पटेल , प्रकाश पटेल,राजदेव पटेल,रमेश पटेल,सोनू पटेल,अजीत कुमार,देवनाथ वर्मा,मदन पटेल, बंटी पटेल, कांति पटेल, उमाशंकर पटेल, नखडू राजभर,लल्लू पटेल,मनोज पटेल,बच्चे लाल,खटाई लाल शर्मा,कल्लू यादव सहित सैकड़ो किसान महापंचायत मे सक्रिय रूप से शामिल हुये।


 रिपोर्टर विवेक कुमार यादव

Share this story