×

Varanasi News: बरेका में रावण दहन संपन्न

Varanasi News: बरेका में रावण दहन संपन्न

Varanasi News: प्रत्येक वर्ष की भांति इस बर्ष भी बनारस रेल इंजन कारखाना में विजयादशमी समिति द्वारा केन्द्रीय खेलकूद मैदान पर रावण दहन का भव्यतापूर्ण आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के.श्रीवास्तव सपत्नी गौरी श्रीवास्‍तव द्वारा प्रभु श्रीराम-जानकी जी की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर राम चरित मानस पर आधारित रूपक (मोनो एक्टिंग) राम वन गमन से रावण बध तक की लीला की मनमोहक प्रस्तुती की गयी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। संपूर्ण रूपक कार्यक्रम निदेशक श्री एस.डी.सिंह के दिशनिर्देशन में किया गया। 

Varanasi News: बरेका में रावण दहन संपन्न


 उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दशानन-रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाद के पुतले क्रमश: 75, 65 एवं 60 फिट का था। रावण दहन के दौरान आकर्षक आतिशवाजी एवं साज-सज्जा देखने को मिली। जिसे देखने हेतु बरेका कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ ही आस-पास के गांवों, कस्बों से अपार भीड़ उमरी। भीड़ की सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम जिला प्रशासन एवं रेल सुरक्षा बल द्वारा किए गए थे।


बनारस रेल इंजन कारखाना में होने वाली रावण दहन अपने आप में अनुठी है, जो गंगा-जमुना तहजीब का मिसाल है। रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाद के पुतले जहां तीन पीढि़यों से काशी के ही रहने वाले शमशाद खान और उनके परिवार द्वारा बनाया जाता है, वहीं इस अनोखी रामलीला में अंगद का अभिनय सोहराब हुसैन द्वारा किया गया।


इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री रणविजय, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-एस.ई. नीरज जैन, मुख्य सामग्री प्रबंधक- लोको, त्रिलोक कोठारी, मुख्य सामग्री प्रबंधक-मुख्यालय एस.के. मिश्रा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय, मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ला, मुख्यन विद्युत इंजीनियर-निरीक्षण श्री एम.के.सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-क्यू.एम.एस. रामजन्म चौबे, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित काफी संख्या में बरेका अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

Varanasi News: बरेका में रावण दहन संपन्न

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विजयदशमी समिति के महामंत्री श्री अनूप सिंह, आलोक सिंह, मोहम्मद एकलाख हुसैन, सहायक महामंत्री, वी.डी.दूबे, धर्मेन्‍द्र सिंह, रितेश सिंह, तारकेश्वकर सिंह, सुनील कुमार, चंद्रमोहन झा, सनद पांडेय, बाबी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा। इस भव्यतापूर्ण आयोजन में बनारस रेल इंजन कारखाना के सिविल, विद्युत्, यांत्रिक, कार्मिक, जन सम्पर्क, सिविल डिफेन्स, स्काउट एवं गाइड, सेंट जांस एम्बुलेंस ब्रिग्रेड का भी विशेष सहयोग रहा।

Varanasi News: बरेका में रावण दहन संपन्न


अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजयादशमी समिति के संयोजक श्री एम.पी.सिंह, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, स्पेयर द्वारा किया गया। 

Share this story

×