×

Varanasi News: राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी का संकल्प, घोषणा पत्र ही नहीं भ्रष्ट राजनीति पर मिसाइल का प्रहार

Varanasi News: राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी का संकल्प, घोषणा पत्र ही नहीं भ्रष्ट राजनीति पर मिसाइल का प्रहार

वाराणसी। राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी का संकल्प, घोषणा पत्र ही नहीं भ्रष्ट राजनीति पर मिसाइल का प्रहार, नहीं बच सकते भ्रष्ट नेता, नहीं होगी भ्रष्टाचार आधारित राजनीति रूकेगा राजनीति में जनता के धन का दुरूपयोग, यह कथन है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के स्टार प्रचारक एस०एल० ठाकुर एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी के स्टार प्रचारक राकेश चन्द पाण्डेय सहित वाराणसी संसदीय सीट के पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार पारसनाथ केशरी का, राष्ट्रीय अध्यक्ष  एस०एल० ठाकुर ने कहा कि सारी बुराईयों की जड़ नैतिक रूप से पतित एवं भ्रष्ट राजनेता अपवाद को छोड़कर, आजादी के लगभग 77 वर्ष होने जा रहे है। आज सत्ता में रहे राजनीतिक दल या विपक्ष की भूमिका में रहे राजनैतिक दल सारी बुराईयों की जड़ है। आज हमें उन्हें राजनीति से बाहर करते हुए नये नैतिक एवं ईमानदार लोगों को राजनीति में लाना है।

जिसकी शुरूआत पार्टी ने आरम्भ कर दी। आज पत्रकार वार्ता के दौरान, सत्ता एवं विपक्ष के नेताओं पर तीखे प्रहार करते हुए जनहित के मुद्दों पर सवालों का जबरदस्त बौछार की, आपने कहा कि जवाब दे राजनेता। 80 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर इसके लिए जिम्मेदार कौन, शासन एवं प्रशासन मे भ्रष्टाचार के लिए साथ ही फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के जिम्मेवार कौन, आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक असमानता के लिए जिम्मेवार कौन, देश के अन्दर सशक्त लोकपाल एवं प्रदेशों के अन्दर सशक्त लोकायुक्तों के माध्यम से राजनेताओं की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच क्यों नहीं इसके लिए जिम्मेवार कौन नैतिक रूप से पतित राजनेताओं द्वारा दल बदलना, झूठ बोलना, भ्रष्टाचार में लिप्त होना, जाति, धर्म की खुलेआम संविधान एवं धर्म का उल्लंघन कर राजनीति करना, इसकी जांच ई०डी०सी०बी०आई० सहित अन्य एजेन्सियों, इलेक्ट्रॉल बाण्ड के माध्यम से 16 हजार करोड़ रूपये का घोटाला सत्ता, के उम्मीदवार कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोदी के एवं विपक्ष के उम्मीदवार वन्दी देने वाले ने पैसा कहाँ से प्राप्त किया और चन्दा प्राप्त करने वाली पार्टियों ने पैसा कहाँ खर्च किया देश की जनता जानना चाहती है।

Varanasi News: राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी का संकल्प, घोषणा पत्र ही नहीं भ्रष्ट राजनीति पर मिसाइल का प्रहार

क्योंकि यह पैसा जनता के खून पसीने की कमाई का लूटा गया है इसके लिए जिम्मेवार कौन है? क्यों नहीं, इसके लिये जिम्मेवार कौन, उरी, पुलवामा, पठानकोट, मणिपुर, संदेश खाली बंगाल, किसान आन्दोलन के अन्तर्गत 700 किसानों की शहादत उसके लिए जिम्मेवार कौन, अग्निवीर योजना एवं रक्षा क्षेत्र में एफ०डी०आई० उसके लिए जिम्मेवार कौन, सरकारी कर्मियों का पेन्शन समाप्त, एक नेता अनेक पेन्शन क्यो? कृषि योग भूमि का अधिग्रहण क्यों, चुनावों में छोटी त्रुटियों के कारण छोटे का नामांकन निरस्त, बड़े दलों का श्रीयुऋणमुक्त नामांकन पत्र मंजूर करने के लिये जिम्मेवार कौन, रेलवे आरक्षण सहित पर्याप्त मात्रा में रेलवे का संचालन क्यों नहीं, टिकट की चोर बाजारी जारी इसके लिए जिम्मेवार कौन, अनियंत्रित मंहगाई, कमजोर शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अन्याय, अत्याचार के लिये राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी जिम्मेवार नैतिक रूप से पतित एवं भ्रष्ट नेता अपवाद को छोड़कर सत्ता एवं विपक्षी के राजनेता को मानती है।

आज समय आ गया है सभी देशवासियों को इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर अच्छे लोगों की राजनीति में लाने की चाहे वे छोटे दल के प्रत्याशी हो या बड़े दल के या निर्दल अगर योग्य उम्मीदवार नहीं है तो सम्मानित जनता करे नोटा इस्तेमाल अपील किया राष्ट्रीय अध्यक्ष एस०एल० ठाकुर ने, राकेश चन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष एवं पार्टी के स्टार प्रचारक ने घोषणा पत्र पर अपना विचार रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी, पार्टी ही नहीं समता और समानता की प्रतीक है। एवं जनहित में एक प्रबल आन्दोलन है। मैं पार्टी के संकल्प को घोषणा पत्र के रूप में, सभी पत्रकार बन्धुओं का स्वागत करते हुए, घोषणा पत्र की प्रमुख बाते आपके समक्ष रख रहा हूं जो कि आपके लेखनी के माध्यम से सम्मानित देश की जनता के समक्ष हम सभी की अभिव्यक्ति पहुंच सके।

Varanasi News: राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी का संकल्प, घोषणा पत्र ही नहीं भ्रष्ट राजनीति पर मिसाइल का प्रहार

1. पार्टी का संकल्प राजनीति होगी त्याग, तपस्या एवं परोपकार की भावना की, झूठ, छल एवं भ्रष्टाचार की राजनीति होगी खत्म।

2. देश में सशक्त लोकपाल एवं प्रदेशों में सशक्त लोकायुक्त बनाकर सबसे पहले राजनेताओं की सम्पत्तियों की होगी जांच, आय से अधिक सम्पत्ति होगी जप्त देश हित में।

3. सामान्य शिक्षा प्रणाली होगी लागू शिक्षा और चिकित्सा होगा मुफ्त, अधिकारी कर्मचारी किसान और मजदूर के बच्चे पढ़ेगे साथ-साथ।

4. सरकार, बनाने, गिराने सहित दल बदलकर मंत्री बने सांसदो एवं विधायकों की होगी सी०बी०सी०, ई०डी० एवं सी०बी०आई० के द्वारा जांच तत्पश्चात् दोषी पाए जाने पर होगी कठोर कार्यवाही।

5. सरकारी संस्थाओं के निजीकरण की प्रक्रिया की होगी जांच, तत्पश्चात् निर्णय,
वरीयता के आधार पर होगी सरकारी संस्थाओं का संरक्षण ।

6 गौ हत्या देश में पूरी तरह से प्रतिबन्धित होगी।

7. गंगा की निर्मलता एवं अविरलता को सुनिश्चित किया जायेगा। 

8. अग्निवीर योजना वापस होगी, सैन्य क्षेत्र में पूर्व की व्यवस्था बहाल होगी, सैन्य छेत्र
में एफ०डी०आई० की समीक्षा होगी।

9. जाति, धर्म की राजनीति के स्थान पर होगी शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के मुददे पर राजनीति।

10. जाति, धर्म, क्षेत्रवाद, भाषा की राजनीति पर संविधान एवं कानून के दायरे में होगा प्रतिबन्ध|.

 11. पुरानी पेन्शन नीति सरकारी कर्मियों हेतु, लागू होगी, प्राईवेट सेन्टर में भी होगी
पेन्शन की अनिवार्यता इसके लिए बनेगी नीति।

12. वाराणसी शहर को जाम से मुक्ति हेतु शहर से 10 किलोमीटर दूर वी०आई०पी० एवं 3 कि०मी० दूर बड़े वाहन का शहरी क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबन्धित होगा।

13. किसानों की कृषि योग्य भूमि का अधिग्रहणनहीं होगा।

14. बनारस शहर टूटी-फूटी सड़के गलियां से मुक्त एवं शुद्ध पेयजल, बिजली, सीवर टैक्स मुक्त काशी होगी।

15. रेलवे आरक्षण की उपलब्धता एवं गाड़ियों की उपलब्धता होगी। किराया हटाया जायेगा, सरकारी रेलवे का ही संचालन होगा।

16. पेट्रोल एवं गैस का मूल्य आधे होंगे।

17. शासनिक, प्रशसनिक कार्यों की समीक्षा करते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज करने एवं कराने वाले पर होगी न्यायिक आयोग बनाकर जाँच तथा सख्त क्रार्यबासी। कार्यवाई

18. मन्दिरों से होगा वी०आई०पी० दर्शन समाप्त सामान्य दर्शन एवं निःशुल्क दर्शन आरम्भ होगा।

19. कृषि एवं रोजगार हेतु व्याज मुक्त कर्ज की योजना होगी।

20. एफ०डी०आई०, निजीकरण, विनिवेश, एवं जी०एस०टी० का कानून की होगी पुनः समीक्षा ।

21. पटरी व्यवसायियों के लिए शहरों में व्यवसाय हेतु स्थान मुहैया कराया जायेगा

22. सरकारी संस्थाओं में ठेकेदारी प्रथा होगा बंद संविदा कर्मी होगें स्थायी कर्मी।

पत्रकारवार्ता में उपस्थित लोगों में मुख्यतः आर०के० त्रिपाठी रा० कोषाध्यक्ष, संजय कुमार शुक्ल रा० सचिव, साहब लाल पटेल रा० कार्यकारिणी सदस्य, राजेश कुमार सिंह, रा० कार्यकारिणी सदस्य, अरविन्द उपाध्याय रा० कार्यकारिणी सदस्य, दिलीप कुमार सिंह रा० कार्यकारिणी सदस्य, राजेश चन्द्र शर्मा जिलाध्यक्ष, वाराणसी अशोक त्रिपाठी, जिला महासचिव विष्णु लाल जिला कोषध्यक्ष, राजेश कुमार केशरी महानगर अध्यक्ष, अब्दुल जब्बार, महानगर महामंत्री, राजीव मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share this story