×

Varanasi News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी में रामभक्तों ने गंगा नदी में लगाई डुबकी

d

Varanasi News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी में रामभक्तों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई

 सुबह- सुबह घने कोहरे और ठंड के बीच घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।

श्रद्धालु गंगा स्नान कर श्री राम के जयघोष करते रहे। भक्तों ने कहा हमारे लिए यह एतिहासिक दिन है। इस दिन को हम हमेशा याद रखेंगे। पांच सौ वर्षों की तपस्या पूरी होने के बाद यह उत्सव का अवसर मिला है।

गंगा में हो रहा निशुल्क नौकायन
काशी विश्वनाथ की नगरी में नाविक समाज की ओर से निशुल्क नौकायक किया जा रहा है। घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हो रहा है।

बड़े- बड़े समूह में श्रद्धालु घाटों पर आ रहे हैं। जिन्हें नाविक समाज के लोग निशुल्क यात्रा करा रहे है

 राजघाट से लेकर अस्सी घाट और रामनगर सभी जगह श्रद्धालु नौकायन करते मंदिर जा रहे हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी है। मां गंगा निषाद राज से न्यास के अध्यक्ष प्रमोद माझी ने बताया कि सुबह से ही भक्तों की भीड़ घाटों पर लगी है। नाव और बजड़े को झालर व झंडे से सजाया गया है।

आगे पीछे दोनों तरफ झंडे लगाए गए हैं। निषाद राजघाट व मंदिर को झालर लाइट से सजाया गया है। यहां 21 हजार दीप जलाए जाएंगे। दोपहर एक बजे राजघाट से शोभायात्रा शुरू होगी, इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। रामनगर के नाविक 11 बजे नौका यात्रा करते हुए करीब 12 बजे राजघाट पहुंच जाएंगे।

Share this story