Varanasi News: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में राजभाषा सप्ताह का शुभारम्भ
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में राजभाषा सप्ताह का शुभारम्भ एवं मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक,तकनीकी संगोष्ठी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया , इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-1 रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक नितेश अग्रवाल,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.रामाकृष्णन समेत वरिष्ठ मंडल आंकड़ा एव संसाधन प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं स्टेशन राजभाषा समिति के सदस्यगण समेत मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने हिंदी को हमारी राजभाषा के रूप में स्वीकार किए जाने की हीरक जयन्ती पर बधाई देते हुए राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में सभी का स्वागत किया ।
उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज से 75 साल पहले भारत की सविधान सभा ने परंपरा,संस्कृति,सभ्यता और स्वाधीनता के भाव की वाहक हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप स्वीकृति दी थी ।
इसी उपलक्ष्य में पूर्व की भांति इस वर्ष भी राजभाषा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं वास्तविकता तो यह है कि राजभाषा हिंदी से जुड़ने या इसे याद करने का कार्य कोई एक दिन नहीं होना चाहिए बल्कि वर्ष पर्यंत लगाव या जुड़ाव बना रहना चाहिए । हमारी धरोहर हिंदी दीर्घकाल से जन-जन के पारस्परिक संपर्क की भाषा रही है । इसी से हमारी पहचान बनती हैं हमें राजभाषा हिंदी का प्रयोग करते हुए गर्व की अनुभूति भी होना चाहिए।
आज इस समिति के सदस्यों के बीच एक राजभाषा संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया हैं। साथ ही हमारे कर्मचारी बंधुओं की भी इसमें सहभागिता लिए दिनांक 19.09.2024 को हिंदी निबंध प्रतियोगिता एवं दिनांक 20.09.2024 को हिंदी टिप्पण एवं प्रारुप लेखन प्रतियागिता तथा दिनांक 23.09.2024 को हिंदी वाक् प्रतियोगिता तथा दिनांक 240.09.2024 को हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन इसी सभाकक्ष में किया जा रहा हैं।
सप्ताह का समापन पुरस्कार वितरण एवं संगोष्ठी के साथ दिनांक 27.09.2024 को किया जाएगा । मुझे आशा हैं कि आगामी कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए आप सभी अपने अधीनस्थ कार्मिकों को प्रेरित करेंगे साथ ही अपने दैनिक कार्यों में हिंदी का प्रयोग करते हुए हिंदी की अदम्यता और आभा से अपने जीवन को सुशोभित करेंगे और राजभाषा प्रयोग को नई ऊंचाई प्रदान करने में अपना योगदान देंगे ।
इस अवसर पर आयोजित तकनीकी संगोष्ठी में वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक नितेश अग्रवाल ने जेम (Gem) पोर्टल के माध्यम से सामाग्री क्रय/विक्रय करने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिये बताया की किस प्रकार से जेम पोर्टल से सामग्री क्रय की जा सकती है तथा खराब सामग्री वापस की जा सकती है । वर्तमान में रेलवे कार्यालयों में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों को जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किया जा रहा है जो पूरी तरह से पारदर्शी है । इसके लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है और मांग के अनुरूप पहले की अपेक्षा अधिक विकल्प मिलते है ।
इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा ने गृह मंत्री एवं रेल मंत्री द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर जारी संदेशों का वाचन किया तथा राजभाषा पर सुझावों पर विस्तृत चर्चा की और सुधार के बारे में बताया । इस बैठक के दौरान राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गयी ,पिछली कार्यान्वयन समिति की बैठक के कार्यवृन्त की पुष्टि की गयी तथा अगली बैठक हेतु सुझाव लिए गये ।
यह समय तीव्र परिवर्तन एवं तकनीकी विकास का है। मेरा आग्रह है कि आप सभी परिवर्तन के क्रम में राजभाषा का प्रयोग बनाए रखें। वेबसाइट, ई.मेल एवं ई-ऑफिस में गूगल इनपुट के माध्यम से हिंदी का प्रयोग बढ़ाएं। इसके साथ ही दिनांक 27.09.2024 को राजभाषा सप्ताह समापन समारोह के अवसर पर एक संगोष्ठी तथा पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया है। आप स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अवश्य पधारें।
इस अवसर पर राजभाषा हिंदी सभी के हृदय तक पहुंचे, सभी को स्पर्श करें, इसके ध्यातव्य के लिए आज इस समिति के सदस्यों एवं मंडलीय अधिकारियों की एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मंडल कार्यालय पर कार्यरत अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा ने किया ।