×

Varanasi News: रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के साथ स्थाई वार्ता

Varanasi News: रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के साथ स्थाई वार्ता

Varanasi News: रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के साथ स्थाई वार्ता


वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के साथ स्थाई वार्ता तंत्र (पी.एन.एम.) की बैठक  03 मई,2024 शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष,वाराणसी में आयोजित हुई। बैठक में अपर मंडल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल य़ादव, अपर मंडल प्रबंधक(आपरेशन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी  समीर पाँल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन अभिषेक,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीती वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) अनिल श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय,मंडल कार्मिक अधिकारी  विवेक मिश्रा, विभिन्न शाखाधिकारी, नरमू के मंडल मंत्री एन बी सिंह सहित वाराणसी मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे । 

Varanasi News: रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के साथ स्थाई वार्ता


बैठक को सम्बोधित करते हुये मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रेल संचलन में कर्मचारी यूनियन की महत्वूपर्ण भूमिका है तथा उनके माध्यम से प्राप्त अनेक महत्वपूर्ण सुझावों के क्रियान्वयन से कार्यकुशलता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से वाराणसी मंडल ने अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त की। रेलपथ के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य तेजी से सम्पादित किया जा रहा है। यात्री यातायात एवं यात्री आय के साथ ही माल परिवहन एवं उससे होने वाली आय में निरन्तर वृद्धि हो रही है।

आधारभूत संरचनाओं के विकास के क्रम में अनेक कार्य जैसे- दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के अंतर्गत नान इण्टरलॉकिंग कार्य, गतिशक्ति योजना के अन्तर्गत मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का निर्माण किये गये हैं।  श्रीवास्तव ने कहा कि रेल मदद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त परिवादों के निस्तारण में पूर्वोत्तर रेलवे सम्पूर्ण भारतीय रेल पर पहले स्थान पर है, जिसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

उन्होंने मंडल के सभी अधिकारियों से रेल की आय में वृद्धि के नये क्षेत्र खोजने एवं विवेकपूर्ण ढंग से मितव्ययिता पूर्वक व्यय करने पर बल दिया।  कर्मचारी हित के कार्यों की चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों को उसी दिन समापक भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है। रेलकर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति, अनुकम्पा के आधार पर शीघ्रता से नियुक्ति, समय से पदोन्नति परीक्षाओं का आयोजन एवं एम.ए.सी.पी. प्रदान करने का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। 


इसके पूर्व, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने सम्बोधन में कहा कि रेल प्रशासन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए पूर्णतः सजग है तथा किसी भी कर्मचारी परिवाद का निस्तारण यथाशीघ्र किये जाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने पी.एन.एम. सहित सभी बैठकों को समय से आयोजित किये जाने का आश्वासन दिया । 

Varanasi News: रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के साथ स्थाई वार्ता


बैठक को सम्बोधित करते हुये नरमू के मंडल मंत्री एन बी सिंह ने कर्मचारियों के हित से सम्बन्धित अनेक मुद्दों की तरफ रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुये अपेक्षा की कि उनका निस्तारण यथाशीघ्र किया जायेगा । नरमू के मंडल मंत्री ने रेलवे की प्रगति में रेलकर्मियों के पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबन्धक सहित अनेक स्तरों पर जारी निर्देशों के अनुपालन में अधिक और शीघ्रता लाने पर बल दिया ।

उन्होंने मंडल के  ट्रैक मैनों की सुरक्षा हेतु रक्षक डिवाइस के प्रावधान करने,छोटे स्टेशनों के कर्मचारियों को रेलवे आवास सुविधा उपलब्ध कराने, सामुदायिक केंद्र को व्यवस्थित कराने, आर्टीजन कर्मचारियों को साप्ताहिक विश्राम प्रदान करने और कर्मचारियों के हितों पर विशेष जोर देते हुये कहा कि कर्मचारियों की संतुष्टि रेल को विकास के पथ पर ले जाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है तथा इस दिशा में रेल प्रशासन के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया ।

Share this story