×

Varanasi News: रेल प्रशासन द्वारा ‘हर घर तिरंगा‘ योजना में रेल कर्मियों, उनके परिजनों एवं आमजनों की सहभागिता हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के कल 15 अगस्त को पूरा देश आजादी की 77 वीं वर्षगांठ मनायेगा। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अमर शहीदों के बलिदान के सम्मान में हर घर पर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण भारतीय रेल पर ‘स्वतंत्रता सप्ताह‘ 13 से 15 अगस्त, 2024 तक मनाया जा रहा है।

तथा ‘हर घर तिरंगा‘ के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान में मंडल  के अधिकारियों  एवं कर्मचारियों की सहभागिता दर्ज कराने हेतु  मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया।

वाराणसी मंडल के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी अपने कार्य स्थल एवं घरों पर तिरंगा फहराएंगे। इस अभियान के माध्यम से लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना एवं देश की स्वतंत्रता के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले, देश के महान सपूतों को याद करना है।

जनभागीदारी की भावना से आजादी के इस अभियान के अन्तर्गत देशवासी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता आंदोलन एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त कर सकेंगे।

रेल प्रशासन द्वारा ‘हर घर तिरंगा‘ योजना में रेल कर्मियों, उनके परिजनों एवं आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर उद्घोषणा के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा‘ योजना के महत्व से यात्रियों को अवगत कराया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर एवं गाड़ियों में स्क्रीन, पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में रेल कर्मियों, उनके परिजनों एवं आमजनों की सहभागिता की जायेगी। विभिन्न स्टेशनों पर उद्घोषणा के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान  से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।

‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के तहत रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर www.harghartiranga.com पर अपलोड किया जा सकता है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल  पर अधिकारी एवं कर्मचारी ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान में शत-प्रतिशत सहभागिता दर्ज कर स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।

इस स्वतंत्रता दिवस पर समूचे देश को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य  से केन्द्र सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है, जिसमें केन्द्र सरकार ने लोगों से 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की है।

Share this story

×