×

Varanasi news: रेलवे प्रशासन द्वारामऊ-शाहगंज रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा, नई लाइन तैयार

using this content make new one tottaly different with heading
इस निरीक्षण के दौरान वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर.एन. सिंह, वरिष्ठ मंडल

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं के सुधार और संचालन को और अधिक सुगम बनाने के प्रयासों के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के मऊ-शाहगंज रेलखंड पर स्थित खोरासन रोड-शाहगंज (21.6 किमी) रेलखंड पर नई बनाई गई दूसरी लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल ने 03 अक्टूबर 2024 को इस नई विद्युतीकृत लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया। 

इस निरीक्षण के दौरान वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर.एन. सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल ने सबसे पहले शाहगंज रेलवे स्टेशन एवं ट्रैक्शन पावर स्टेशन का निरीक्षण किया तदुपरांत मोटर ट्राली से  शाहगंज-खोरासन रोड ब्लॉक खण्ड में खंजा हाल्ट,दीदारगंज रोड स्टेशन पर पावर सब स्टेशन तथा विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान,न्यूट्रल सेक्शन, पावर सब स्टेशन,स्टेशन वर्किंग रूल,  प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग ,अर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊँचाई ,ब्लॉक ओवर लैप,फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण  फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखते हुए खोरासन रोड स्टेशन पहुँचे ।

इस निरीक्षण के दौरान वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर.एन. सिंह, वरिष्ठ मंडल

खोरासन रोड  स्टेशन पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजिनियर ने दोहरीकृत रेल खण्ड के विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण में सभी कार्य मानक के  अनुरूप पाया । उक्त रेल खण्ड पर निरीक्षण करते हुए प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने ब्लाक सेक्शन में समपार फाटकों से ओवर हेड की उचित दूरी, कर्वेचर के इन्डेन्ट ,पूल पुलियाओं तथा ब्लॉक सेक्शन में विद्युतीकृत स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स,  बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लीयरेंस तथा विद्युतीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया । 


आम  जनता को यह सूचना दी जाती है कि आज से शाहगंज – खोरासन रोड रेल  खण्ड पर नवनिर्मित दूसरी लाइन को विद्युतीकृत समझें और रेलवे ट्रैक तथा (25 किलोवाट )ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें।

 

Share this story

×