Varanasi News: बनारस रेलवे स्टेशन पर पूर्वांचल का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू, यात्रियों को मिलेगा लजीज व्यंजन का जायका
Sun, 21 May 20231684664203977
पूर्वांचल का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट शनिवार से शुरू हो गया।
बनारस रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार संख्या एक के बगल में रेस्टोरेंट बनाया गया है। वातानुकूलित कोच में सामान्य बजट में लोगों को लजीज व्यंजन का स्वाद मिलेगा।
रेलवे ने गोरखपुर से कोच मंगवाकर रेस्टोरेंट का निर्माण कराया है। नीचे रेल पटरी और ऊपर रेल कोच रखा गया है। इसके अंदर एक साथ 48 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वहीं 36 लोग बाहर बैठ सकेंगे।
एक साथ 84 लोग खाना खा सकेंगे। इस कोच रेस्टोरेंट को महाराज एक्सप्रेस की तर्ज पर सजाया गया है। अंदर लाइटिंग के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत और लोकगीत भी बजाए जाएंगे।
पूर्वांचल का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट शनिवार से शुरू हो गया।