×

Varanasi News: जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी

Varanasi News: पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक  दिनेश कुमार सिंह  ने आज गोरखपुर-छपरा  खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग, छपरा  स्टेशन एवं यार्ड का  निरीक्षण किया

वाराणसी। 11 जुलाई, 2024; पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक  दिनेश कुमार सिंह  ने आज 11  जुलाई, 2024 को गोरखपुर -छपरा विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर मानसून  में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन,ट्रैक क्लियरेंस एवं सिगनल की स्पष्ट दृश्यता हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही ट्रैक के किनारों पर उगे वृक्षों एवं झाड़ियों की छँटाई का भी निर्देश दिया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के  दौरान अपर महाप्रबन्धक  ने  संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर पड़ने वाले स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का संज्ञान लिया।

Varanasi News: पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक  दिनेश कुमार सिंह  ने आज गोरखपुर-छपरा  खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग, छपरा  स्टेशन एवं यार्ड का  निरीक्षण किया

अपने निरीक्षण के क्रम में डी के सिंह गाड़ी सं 12554 वैशाली एक्सप्रेस  से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए अपराह्न छपरा जं स्टेशन  पहुँचे ।  अपर  महाप्रबंधक  ने छपरा जं स्टेशन के विस्तार एवं विकास के अंतर्गत स्टेशन तथा यार्ड में  चल रहे विभिन्न  निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया। उन्होनें छपरा जं स्टेशन के विस्तार के साथ नवीनीकृत  प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार, प्लेटफार्मो शेडों के बदलाव, पे एण्ड यूज प्रसाधन के निर्माण तथा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रतीक्षालयों के आधुनिकीकरण व  सौंदर्यीकरण, बैठने की समुचित व्यवस्था,स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के साइनेज, स्टेशन के नाम ग्लोसाइन बोर्ड, स्टेशन एवं यार्ड के जल निकासी (वाटर ड्रेनेज),यात्री आरक्षण केन्द्र भवन एवं उसमें आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटरों  का निरीक्षण किया ।

Varanasi News: पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक  दिनेश कुमार सिंह  ने आज गोरखपुर-छपरा  खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग, छपरा  स्टेशन एवं यार्ड का  निरीक्षण किया

इसके उपरान्त उन्होंने छपरा जं स्टेशन  के दूसरे छोर पर बन रहे द्वितीय प्रवेश द्वार ,अप्रोच रोड, टिकट बुकिंग कार्यालय ,रिसेप्शन एरिया ,पार्सल बुकिंग कार्यालय , दूसरे पैदल उपरिगामी तथा नवनिर्मित प्लेटफॉर्मों का निरीक्षण किया । इसके पश्चात अपर महाप्रबंधक ने स्टेशन पर स्थित डीजल लॉबी का निरीक्षण किया और सी एम एस कियॉस्क पर साइन ऑन/ऑफ ,ब्रीथ एनालाइजर एवं ड्यूटी बुकिंग रजिस्टर की जाँच की। तदुपरान्त उन्होंने स्टेशन परिसर में स्थित गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम का निरीक्षण किया और रनिंग रूम में कर्मचारियों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। अंत में उन्होंने ने रेलवे सुरक्षा बल बैरेक का निरीक्षण कर नियमित पेट्रोलिंग,आकस्मिक जाँच अभियान एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा से जुड़े क्राइम ग्राफ का अवलोकन किया और अपराध नियंत्रण शाखा के सुरक्षा कर्मियों की सराहना की।

Varanasi News: पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक  दिनेश कुमार सिंह  ने आज गोरखपुर-छपरा  खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग, छपरा  स्टेशन एवं यार्ड का  निरीक्षण किया

इस अवसर पर उनके साथ वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर द्वितीय यशवीर सिंह ,वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण)  आर. एन .सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(परिचालन)  अनिल  कुमार श्रीवास्तव, मंडल परिचालन प्रबन्धक  रतन दिप गुप्ता,मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश  पाण्डेय,  सहायक मंडल इंजीनियर छपरा ए के राय सहित  वरिष्ठ  पर्वेक्षक एवं स्टेशन के रेल कर्मचारी उपस्थित थे ।

Share this story