Varanasi News: जनसंपर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
Varanasi News: जनसंपर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
वाराणसी, 05 जून, 2024; मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(Enhm) अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 05 जून, 2024 को प्रातः 10 बजे बनरस रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न वृक्षारोपण, पर्यावरण अनुकूल प्रदर्शनी, ड्राइंग प्रतियोगिता और कई अन्य कार्यक्रम आयोजित की गयी ।
इसके साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस का थीम 'भूमि बहाली,मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता' के अंतर्गत स्काउट /गाइड सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन, अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस स्टेशन के सामान्य यात्री हाल में आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित रेल परिवार के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं रेल यात्रियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1972 में '05-जून' को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने के लिए नामित किया है, इसके बाद पहली बार 1974 में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था । इस वर्ष-2024 में विश्व पर्यावरण दिवस का थीम 'भूमि बहाली,मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता' (Land Restoration,Dedertification & Drought Resilience) रखा गया है।
इस अभियान के तहत पुनः हरियाली कायम करने हेतु वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण, पौधरोपण, जागरूकता रैली एवं पौधों के वितरण के साथ साथ विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
उन्होंने कहा की पूरी सृष्टि प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है। जीने के लिए जिस हवा, पानी, खाद्य की जरूरत होती है, वह पर्यावरण की ही देन है। इनके बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना भी नहीं की जा सकती। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है, जो जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं।
ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं।पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्राकृतिक परिवेश से है जिसमें हम रहते हैं।
इसमें हमारे चारों ओर के सभी जीवित और निर्जीव तत्व शामिल होते हैं, जैसे कि हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे, जानवर और अन्य जीव-जंतु। पर्यावरण के घटक परस्पर एक-दूसरे के साथ जुड़कर एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करते हैं। हालांकि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है।
दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है, जो जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं। ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाते हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है पर्यावरण में दिन-प्रतिदिन जो क्षति हो रही है, उसे रोकने के लिए जागरूक करना है पर्यावरण में प्रदुषण एवं ग्लोबल वार्मिंग जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना है । इस वर्ष में ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के लिए कई मुख्य कदम उठाए गए है।
इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल पर कार्यरत सभी शाखा अधिकारियों एवं स्टेशन कर्मचारियों समेत लगभग 200 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गई:- "मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा / लाऊंगी। मैं यह भी वचन देता / देती हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा/करूंगी।"
इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा भरा करने की मुहीम के अंतर्गत बनारस स्टेशन पर भारत स्काउट एंड गाइड पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल की टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पेड़ लगाओ जीवन बचाओ नारे के साथ पौधरोपण एवं जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया I बनारस स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को ग्लोबल वार्मिग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए पेड़ लगाने और प्रकृति का संरक्षण करने की अपील की गयी और इसके लिए यात्रियों में छायादार वृक्षों के पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया I
इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक श्रीवास्तव के नेतृत्व में अपर मंडल रेल प्रबन्धक समेत वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा बनारस स्टेशन परिसर में नन्दी उद्यान तक स्वच्छता रैली निकालकर एवं उद्यान की भूमि पर वृहद् वृक्षारोपण किया गया ।
विश्व पर्यावरण दिवस के एक सप्ताह से पूर्व मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(Enhm) अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर पर्यावरण में हो रहे जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के उपकरण के रूप में Mission LIFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के माध्यम से अपनी परंपराओं और प्रकृति के संरक्षण और संयम के मूल्यों पर आधारित जीवन शैली को अपनाने और प्रचारित करने के लिए वाराणसी मंडल पर सफलतापूर्वक मिशन लाइफ अभियान चलाया गया । अभियान के तहत यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस असर पर Mission LIFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) के अंतर्गत आयोजित निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में शामिल स्थानीय विद्यालयों के बच्चों को प्रोत्साहन हेतु मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल यादव ,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(Enhm) अपूर्व स्वर्णकार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(C&W) अभिनव पाठक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, , वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला,मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा,मंडल यांत्रिक इंजीनियर अनुज कुमार मिश्रा,सहायक संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार समेत स्टेशन के कर्मचारियों ने योगदान दिया I