×

Varanasi News: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस उपायुक्त द्वारा सुनी गयी जन समस्याएं

Varanasi News: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस उपायुक्त द्वारा सुनी गयी जन समस्याएं 

Varanasi News: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम मे जिलाधिकारी वाराणसी तथा पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने जन समस्याए सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

शासन की मंशा के अनुरुप जनसमस्याओं की सुनवाई तथा त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।

इसी क्रम मे प्रथम शनिवार  दिनांक 04-11-2023 को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील राजातालाब में एस राजलिंगम जिलाधिकारी वाराणसी, प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी, उपजिलाधिकारी राजातालाब द्वारा जन समस्याओं की सुनवाई की गई।  

समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों की निष्पक्षता से जाँच करके शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजातालाब, प्रभारी निरीक्षक जन्सा, प्रभारी निरीक्षक रोहनियाँ, प्रभारी निरीक्षक लोहता, थानाध्यक्ष मिर्जामुराद  तथा पुलिस व राजस्व के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Share this story