Varanasi News: बांग्लादेश की घटना को लेकर उद्योग व्यापार मंडल समिति द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी । दिनांक 12 अगस्त, उद्योग व्यापार मंडल समिति वाराणसी उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने मोरैला बाजार वाराणसी में विशाल पदयात्रा जुलूस निकाल कर बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हिंदुओं की हत्या की जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार, उनकी हत्था तथा उनके सम्पत्ति को लूटे जाने की घटनाएं मानवता को शर्मशार करने वाली है। भारत से अनुरोध है कि वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा हेतु उचित क़दम उठाए।
विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, पूर्वांचल महिला अध्यक्ष सविता सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष बृजेश केसरी, युवा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गुरुजी, प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश उत्तम सिंह, प्रदेश महामंत्री युवा प्रदीप अग्रहरि, जिला अध्यक्ष महिला आरती देवी, मोरैला अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, जंसा व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह, कोरौता व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैया प्रजापति, रविंद्र प्रधान, लहिया व्यापार मंडल अध्यक्ष देवनारायण सेठ, सचिव रामधनी यादव, संजय वर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, चंद्रशेखर पटेल, प्रदेश सचिव शिवम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।