×

Varanasi News: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत HIV नेगेटिव एट रिस्क क्लाइंट के सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा विषय पर एक एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन किया गया

cvv

Varanasi News: राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत HIV नेगेटिव एट रिस्क क्लाइंट के सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा विषय पर एक एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन किया गया


खबर वाराणसी शहर से हैं। जहा पर आज स्वस्थ विभाग के एस एस के इकाई द्वारा कार्यशाला आयोजित किया गया। राष्ट्रीय एड्स कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित संपूर्ण सुरक्षा केंद्र में एच आई वी नेगेटिव एट रिस्क क्लाइंट को प्रदान होने वाले सेवाओं की जान जागरूकता अभियान हेतु सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक विषय पर विभिन्न विभागों के साथ जनपद स्तर पर एक एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजित किया गया।

jhjghj

जिस कार्यक्रम में विभाग से संबंधित कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय वाराणसी के सभागार कछ में  कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमे संपूर्ण सुरक्षा केंद्र से जुड़े विभाग के लोगो ने अपने अपने विचार रखे और एड्स से होने वाली गंभीर बीमारियो के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से वाराणसी जिले के 26 स्थापित केंद्रों के लोग उपस्थित रहे।

bfvbfd

मुख्य अतिथि एस आई सी प्रकाश सिंह कबीर चौरा हॉस्पिटल डी टी ओ डॉ पीयूश राय क्षय रोग विभाग डा० मुकुंद श्रीवास्तव स्किन केयर अतिथि डाक्टर प्रीति अग्रवाल ए आर टी डॉक्टर मनोज तिवारी एस एस के (एल डी) रंजीत सिंह एस एस के कॉन्सलर मनीषा राय संपूर्ण सुरक्षा इकाई एस एस के टीम के साथ साथ उमा बनो एके प्रेम भारती प्रवीण गुप्ता मनीष कुमार डा इकबाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर विवेक कुमार यादव 

Share this story