Varanasi News: वाराणसी में प्रोफेसर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर
Wed, 8 Feb 20231675842753250

वाराणसी। बीएचयू परिसर में स्थित पुराना पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार देर शाम अनियंत्रित फोर्ड फिगो कार सवार एग्रीकल्चर विभाग के प्रोफेसर ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी।
इसके बाद भागने के चक्कर में दूसरे मोटरसाइकिल सवार को भी टक्कर मार दिया।
जिसके बाद वहां छात्रों ने दौड़ाकर प्रोफ़ेसर को पकड़ा उनके कार का शीशा तोड़ दिया। और उन पर जमकर पिटाई कर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के हवाले कर दिया।
सूचना मिलने पर लंका पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में घायलों को मामूली चोट आई जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज कराया गया।
प्रोफ़ेसर के खिलाफ तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।