×

Varanasi News: वाराणसी कोर्ट से हथकड़ी खोलकर कैदी फरार, जगह-जगह पर चेकिंग जारी

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

वाराणसी। वाराणसी से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय में गुरूवार को पेशी के लिए आया बंदी हथकड़ी खोलकरफरार हो गया। बता दें कि पेशी के लिए उसे अलग से लॉकअप में रखा गया था और उसके बाद जब उसे कोर्ट में पेश होने के लिए बाहर निकला गया तो उसने सिपाही को धक्का देते हुए मौके का फयदा का उठा कर भागने लगा। इतने में महकमें में हडकंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने पीछा किया लेकिन वह भीड़ के बीच पुलिसकर्मियों को चमका देकर उनकी आखों के सामने से ओझल हो गया।

 


वाराणसी खंगाले जा रहे है सी, सी, टी, वी फुटेज इसकी सूचना मिलने पर कैंट थाने वाराणसी की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास तलाश शुरू की गयी। वहीं कंट्रोल रूम में लगे सी,सी टी,वी फुटेज के माध्यम से भी उसकी तलाश की जा रही है। वहीं बंदी के फरार होने के बाद जगह-जगह चेकिंग भी की जा रही है। वहीं वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय में सिपाही से क्राइम ब्रांच की टीम भी जानकारी ले रही है।

 


बता दें कि वाराणसी कोर्ट से फरार होने वाला आरोपी बड़ागांव निवासी महफूज अहमद पुत्र सिराजुद्दीन था जो बड़ागांव थाना के अपराध संख्या 292/24 धारा 304 के तहत जेल में निरुद्ध था और उसने जमानत के लिए याचिका भी दायर की थी। हालांकि सुनवाई से पहले ही वह कोर्ट परिसर से फरार हो गया।

Share this story