×

Varanasi News: राष्ट्रपति ने वाराणसी की बिटिया को किया सम्मानित, जानिए क्या है वजह?

राष्ट्रपति से सम्मानित बिटिया का ग्रामीणों ने किया सम्मान

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर गांव की बेटी फलक सिंह राष्ट्रपति से सम्मानित होकर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने सम्मान किया। बीएसएफ में  कार्यरत विरेन्द्र सिंह की बेटी फलक सिंह हरमन माइनर स्कूल के कक्षा 9 की छात्रा है। फलक का चयन उसको टैलेंट को देखते हुए रक्षाबंधन के पर्व पर राष्ट्रपति भवन से आमन्त्रित किया गया।

राष्ट्रपति से सम्मानित बिटिया का ग्रामीणों ने किया सम्मान

वही फलक ने बताया कि राष्ट्रपति महोदया से मिलने पर उनका व्यवहार बहुत ही सरल और सौम्य है। वह  देश की बागडोर को अपने मातृत्व भाव से संभाल रही है। वही राष्ट्रपति से जब हम लोगों ने मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा कि आप सब देश के भविष्य हैं कल आपकी के हाथों में देश की  बागडोर होगी। राष्ट्रपति महोदय ने हम सभी बच्चों को शिक्षक सामग्री भी दिया।

वही इस मौके पर चंद्रशेखर सिंह डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ वीर बहादुर सिंह, अजीत प्रधान,शुभम सिंह, परमहंस सिंह, श्याम प्रताप, आदि ग्रामीणों ने सम्मान किया।

Share this story