×

Varanasi News: थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा जानलेवा हमलावर गिरफ्तार

Varanasi News: थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा जानलेवा हमलावर गिरफ्तार 


Varanasi News: रिंग रोड सीएनजी पंप हरिहरपुर के पास डॉक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले वांछित दो अभियुक्त गण गिरफ्तार।


 गिरफ्तार करने वाली थाना शिवपुर की पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वह तीन  (03)अदद मोबाइल बरामद किया गया।

 पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वांछितों की गिरफ्तारी हेतु  चलाये  जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन  के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के  पर्यवेक्षण में, एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट  के नेतृत्व में, थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा संख्या 0391 / 2023 धारा 307 भारतीय दण्ड विधान थाना शिवपुर वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त गण सूरज सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह , संजीव कुमार सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी ग्राम रतनू पुर थाना चंदवक जिला जौनपुर हाल पता नई किरण हॉस्पिटल कामता नगर लेन नंबर 3 चांदमारी रिंग रोड थाना शिवपुर वाराणसी को आज दिनांक 30/08/ 2023 को समय करीब सुबह 3:09 बजे  रिंग रोड अंडरपास हरिहरपुर थाना शिवपुर वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया।

 उक्त के संबंध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों ने बताया कि हम दोनों सगे भाई हैं। पूर्व में हम दोनों भाइयों के उपर डॉक्टर अरुण कुमार सिंह पुत्र त्रिलोकी नाथ सिंह निवासी न्यू आदित्य हॉस्पिटल धरसौना थाना चोलापुर कमिश्नरेट  वाराणसी द्वारा थाना चोलापुर हम लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखवाया गया था। जिससे हम लोग नाराज थे और बदले की भावना से हम लोगों ने जानलेवा हमला किया था।

हमला करने के बाद हम लोग चाॅदमारी  होते हुए रास्ते में संदहा में एक झाड़ी में पिस्टल छिपकर सैदपुर निकल गए। आज हम लोग कुछ सामान लेने के लिए आए थे। कि आप लोगों के द्वारा हम लोग गिरफ्तार कर लिए गए।

Share this story