×

Varanasi News: थाना बड़ागांव पुलिस ने ट्रक की स्टेपनी चोरी करने वाला अभियुक्त सौरभ यादव को किया गिरफ्तार

ccc

Varanasi News: थाना बड़ागांव पुलिस ने ट्रक की स्टेपनी चोरी करने वाला अभियुक्त सौरभ यादव को किया गिरफ्तार

थाना बड़ागांव पुलिस ने ट्रक की स्टेपनी चोरी करने वाला अभियुक्त सौरभ यादव को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 अदद स्टेपनी व घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन बरामद 


पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 07.01.2024 को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोईराजपुर अंडर पास के पास से दिनांक 06.01.2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत रिलायंस पेट्रोल पम्प सेहमलपुर के पास से ट्रक की स्टेपनी चोरी करने वाले अभियुक्त सौरभ यादव पुत्र लालचन्द्र यादव, नि0 ओका, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 03 अदद स्टेपनी व घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


पूछताछ का विवरण

 पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि साहब दि0 06.01.2024 को सुबह करीब 04.30 बजे रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास खड़े ट्रक वाहन संख्या UP 34 BT 7869 का 03 अदद स्टेपनी खोलकर इसी स्कार्पियों वाहन UP 19 A 5825 में लादकर भाग रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड लिया गया । 
 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण सौरभ यादव पुत्र लालचन्द्र यादव, नि0 ओका, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष ।


पंजीकृत अभियोग


मु0अ0स0- 008/2024 धारा 379/411 भादवि थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी कमिश्नरेट ।


बरामदगी का विवरण


(1).  03 अदद स्टेपनी पहिया, घटना में प्रय़ुक्त स्कार्पियों वाहन ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण


उ0नि0 राज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष थाना बड़ागांव, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी ।


उ0नि0 शिवानन्द सिसौदिया, चौकी प्रभारी हरहुआ, थाना बड़ागांव, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी । 


उ0नि0 रविन्द्र नाथ दूबे, थाना बड़ागांव, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी ।


का0 पंकज कुमार, थाना बड़ागांव, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी ।


का0 लालजी, थाना बड़ागांव, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी ।

Share this story

×