×

Varanasi News: पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा बैठक व सैनिक सम्मेलन का आयोजन

Varanasi News: पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा बैठक व सैनिक सम्मेलन का आयोजन

Varanasi News: पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में गोमती जोन के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ की गई सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी एवं दिए गये आवश्यक निर्देश ।


पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा बैठक व सैनिक सम्मेलन का आयोजन दिनांक 08/11/2023 को किया गया। 

सैनिक सम्मेलन में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी। 

जिसमें जोन के थानों में लम्बित विवेचना/आईजीआरएस/प्रार्थना पत्र, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गयी । आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Varanasi News: पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन प्रबल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा बैठक व सैनिक सम्मेलन का आयोजन

चोरी, लूट, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधो (पॉक्सो अधिनियम, दहेज हत्या) को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने तथा संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही कराने हेतु, साथ ही लूट/चोरी/नकबजनी के मुकदमों का खुलासा करते हुए शीघ्र निस्तारण व पेशेवर अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर की कार्यवाही तथा जेल से छुटे अपराधियों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया । 

पुरस्कार घोषित व टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष एवं त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया । लव जेहाद व धर्म परिवर्तन जैसे संगीन मामलों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय । थाना क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक किया जाय। “ऑपरेशन क्लीन” अभियान की समीक्षा की गयी।  थानों पर पड़े मालों का अधिक से अधिक निस्तारण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अन्तर्गत मा0 न्या0 में विचाराधीन अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर अभियुक्तों को सजा दिलायी जाय ।

“ऑपरेशन दृष्टि” के तहत थाना, सड़क, दुकान, सार्वजनिक स्थानों आदी पर जनसहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया । ट्रैफिक मित्र/जाम की  मैंपिंग/यातायात नियम के विरूद्ध चलने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । आगामी पर्व/त्यौहारों(धनतेरस, दिवाली, लक्ष्मी पूजा/छठ पूजा) को संकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपने-2 थाना  क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । बाजार, भीड़-भाड़ वाली जगहों, सर्राफा की दुकानों, बैंकों व पेट्रोल पम्पों  आदि सर्वाजनिक स्थानों पर नियमित रूप से प्रतिदिन पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन करने/कराने हेतु आदेशित किया गया । 

इस दौरान गोमती ज़ोन के अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Share this story