×

Varanasi News: वाराणसी में जीआरपी कैंट की पुलिस ने गुमशुदगी के 111 मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

Varanasi News: वाराणसी में जीआरपी कैंट की पुलिस ने गुमशुदगी के 111 मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

वाराणसी। आज दिनांक-07-07-24 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज ए०पी० सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी श्याम जीत के द्वारा आगामी श्रवण मास मेला तथा मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत अलाये थे जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मी व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की पटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों वारंटियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी के निर्देशन में थाना स्थानीय के उ०नि० मय टीम व सर्विलांस टीम प्रभारी के द्वारा अथक प्रयास कर थाना स्थानीय/चौकी पर भिन्न भिन्न दिनांक को भिन्न-भिन्न वादी द्वारा पंजीकृत कराये गये मोबाइल चोरी व गुमशुदगी में से 111 अदद मोबाइल को बरामद किया गया था।

Varanasi News: वाराणसी में जीआरपी कैंट की पुलिस ने गुमशुदगी के 111 मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

बरामद मोबाइलों को सक्षम अधिकारीगण के आदेश-निर्देश के अनुपालन में आवेदकगण को वितरित करने हेतु जरिये दूरभाष व विशेष वाहक सूचित कराकर थाना स्थानीय पर आज बुलाया गया था, जिसमे से 30 व्यक्ति थाना हाजा पर उपस्थित हुए, जिनको सामूहिक रूप से मोबाइल वितरित किया गया। जिसका विवरण निग्नवत है. 1-जमुना गुप्ता पुत्र स्व० विश्वनाथ गुप्ता निवासी 161 इ०ए०३० एन० रेलवे कालोनी कैन्ट वाराणसी 2- विवेक वर्मा पुत्र परशुराम वर्मा निवासी झांसी पुलिया नं0 9 कछियाना थाना सदर बाजार झांसी 3- कमलेश पुत्र विश्राम कुमार निवासी मांवा थाना कछवा जिला मिर्जापुर 4- शबनम कुमारी पुत्री रामअघार निवासी भूलन डी थाना बरदह जिला आजमगढ़ 5-नीरज कुमार पुत्र रम्भूगुमा निवासी कोल्हुआ थाना पुरनहिया जिला शिवहर बिहार 6-त्रिभुवन नारायण चौबे पुत्र  रामकृपाल चौबे निवासी औरा थाना चोलापुर जिला वाराणसी 7- अतुल कुमार पुत्र अनमोल कुमार चौधरी निवासी पीरापुर थाना जन्दाहा जिला वैशाली बिहार 8-कृष्ण कुमार पुत्र रामचैन निवासी ज्ञानपुर थाना बेवाना जिला अम्बेडकर नगर 9-अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व० गिरजाशंकर सिंह निवासी मधना) 46 पार्वती नगर कालोनी थाना कैण्ट वाराणसी 10- शाहरुख खाना पुत्र मदारी निवासी बेलदहिया थाना मिश्रीतखत जिला सीतापुर।

Varanasi News: वाराणसी में जीआरपी कैंट की पुलिस ने गुमशुदगी के 111 मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

अमित कुमार पुत्र विनोद प्रसाद निवासी पिल्खी थाना राजगीर जिला नालंदा बिहार 12-सुमित पोशांग पुत्र निर्मल पोशांग निवासी एस-14/84 डी0 चर्च कम्पाउंड तेलियाबाग थाना सिगरा जिला वाराणसी 13-अविनाश कुमार पुत्र स्व) जगत नारायण में राम प्रजापति निवासी वार्ड नं0 25 डेहरी आसनसोल जिला रोहतास बिहार 14-पवन राजभर पुत्र पंकज राजभर निवासी ग्राम कोइलार थाना कपसेठी जिला वाराणसी 15. गौरव कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी मध्नं) 01 आजाद नगर थाना किदवई नगर जिला कानपुर नगर 16- पंकज कुमार यादव पुत्र रमन सिंह यादव निवासी लोनार बाना सकलडीहा जिला चंदौली 17. आदर्श सिंह पुत्र दुष्यंत सिंह निवासी देवरी कुम्भा थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर 18- कृष्णकांत चौबे पुत्र स्व० हरिशंकर चौबे निवासी पतरातू थाना पतरातू जिला रामगढ़ झारखंड 19-रिषिकेश पाल पुत्र राजेंद्र पाल निवासी गाजियाबाद थाना डासना जिला गाजियाबाद 20- सचिन राठौर पुत्र अशोक कुमार राठौर निवासी मन) 47 सूयाँश कालोनी थाना बड़नगर जिला उज्जैन म०प्र० 21-सतीश कुमार पुत्र जयप्रकाश कानू निवासी बढौरा थाना रामगढ जिला कैमूर 22-रामप्रवेश तिवारी पुत्र रामजीत तिवारी निवासी म० नं0 375 रतिया थाना मंगुरहा जिला पूर्वी चम्पारड बिहार 23-सचिन कुमार निषाद पुत्र लल्लू प्रसात निवासी 38/86 लुकरगंज जिला प्रयागराज 24-रामबाबू प्रसाद पुत्र स्वर।

कमलाशरण सिंह निवासी ग्राम फतुहा रेलवे कालोनी थाना फतुहा जिला पटना बिहार 25-अमित कुमार पुत्र रामसेवक निवासी मोहल्ला सुल्हाड़ा थाना बिलग्राम जिला हरदोई 26-धीरज कुमार पाण्डेय पुत्र त्रिभुवन नारायण पाण्डेय निवासी ग्राम सथवां थाना सारनाथ जिला में वाराणसी 27-विकाश कुमार पाण्डेय पुत्र राधेश्याम पाण्डेय निवासी झौंवा थाना औराई जिला भदोही 28-चौरेन्द्र नाथ वर्मा पुत्र शिवपूजन चर्मा निवासी लिलकर थाना सिकंदरपुर जिला बलिया 29-विनय कुमार दुबे पुत्र लल्लू दुबे निवासी लभरी खुर्द थाना कुटुम्बा जिला औरंगाबाद बिहार 30-अंशू देवी पत्नी राजेश चौरसिया निवासिनी मरान० 19:01 सन्तनगर थाना जमालपुर जिला लुधियाना पंजाब। उपरोक्त सभी आवेदकगण द्वारा अपनी खोए हुए मोबाइल पाकर खुशी जाहिर करते हुए बरामदगी करने वाले प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह, उनकी पुलिस टीम में व मुख्यालय सर्विलांस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। बरामदगीः 111 अदद मोबाइल कीमती लगभग 2500000/ रु० (पच्चीस लाख रु(0)

Share this story