Varanasi News: वाराणसी में पुलिस कमिश्नर रविदास जयंती के तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे

वाराणसी। संत रविदास जयंती में होने वाले भीड़भाड़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था स्थली निरीक्षण करने पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन जिला मजिस्ट्रेट बृहस्पतिवार दोपहर को पहुंचे।
सबसे पहले मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद लंगर हाल पंडाल क्षेत्र सत्संग हॉल का निरीक्षण किया। उनके साथ मंदिर ट्रस्ट के निरंजन चीमा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर को जानकारियां दिया।
पुलिस कमिश्नर के साथ मौजूद डीसीपी काशी एडीसीपी काशी एसीपी भेलूपुर को सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया। सुरक्षा को लेकर भीड़ वाले से लेकर मेला क्षेत्र को जोड़ने वाले मार्गों पर भी फोर्स लगाने के लिए निर्देशित किया।
बीआईपी का कार्यक्रम को देखते हुए रूट व्यवस्था क्लियर कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस को जिम्मेदारी दियासुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र में एक कंपनी पीएससी के साथ ही सिविल पुरुष व महिला तैनात किए जाएंगे।
एसीपी और एक दर्जन इंस्पेक्टर उप निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी मेला क्षेत्र में भीड़भाड़ की निगरानी को लेकर सीपी ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने और निगरानी करने का भी निर्देश दिया। पंडाल क्षेत्रों में अग्निशमन यंत्रों के साथ फायर कर्मियों को निर्देशित किया है। रविदास मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने पुलिस आयुक्त से सुरक्षा से जुड़े हर बिंदुओं को लेकर चर्चा किया। पुलिस आयुक्त से पूर्व चमन लाल विचार विमर्श किया।
संत निरंजन दास स्वागत करने के लिए संघर्ष व सेवादार उत्साहित है संत निरंजन दास स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार दोपहर को कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे। जहां उनका स्वागत करने के लिए सेवादार संगत के साथ पहुंचेंगे। जयंती में शामिल होने के लिए लगातार संगत के आने का क्रम जारी है।
सेवादार भी तीन हजार के करीब पहुंच चुके हैं देश विदेश में रहने वाले भक्त जो पिछले 2 सालों में पुराना काल के वजह से जयंती में नहीं हो शामिल हो पाए थे।
वह भी शामिल होने के लिए सीर गोवर्धनपुर पहुंच रहे हैं। निरंजन दास के सीर गोवर्धनपुर पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत भक्त करेंगे।