×

Varanasi news: वाराणसी में दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गैंगस्टर समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें हैं दर्ज

Varanasi news: वाराणसी में दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गैंगस्टर समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें हैं दर्ज
इरशाद के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में 10 केस दर्ज हैं, जबकि विशाल कुमार के खिलाफ रामनगर और सारनाथ थानों में आठ केस दर्ज हैं।

वाराणसी। हाल ही में लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने दो कुख्यात चोरों को बावनबीघा बाउंड्रीवाल के पास से गिरफ्तार किया है। ये दोनों चोर पहले कई चोरियों में शामिल रहे हैं और इन पर गैंगस्टर एक्ट सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के समय उनके पास से चोरी के सामान की बिक्री से मिले 10,250 रुपये भी बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों का नाम इरशाद (रमदत्तपुर निवासी) और विशाल कुमार (आजमगढ़ के सेदा कंधरापुर निवासी) है।

इस मामले की शुरुआत तब हुई जब रसूलपुर मढ़वा के निवासी संदीप तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने 3 सोने की चेन, 3 कान की बाली, 2 अंगूठी, एक मंगलसूत्र, 5 नाक की कील, एक टाइटन घड़ी, 2 मोबाइल फोन और 1.20 लाख रुपये की नकदी चुरा ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इन शातिर चोरों का सुराग लगाकर गिरफ्तारी की। 

पुलिस ने ठोस सूचना के आधार पर रिंग रोड अंडरपास के पास से इरशाद और विशाल कुमार को पकड़ा। गिरफ्तार होने के बाद, दोनों ने फुलवरिया डिफेंस कॉलोनी और रसूलपुर मढ़वा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की। 

इरशाद के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में 10 केस दर्ज हैं, जबकि विशाल कुमार के खिलाफ रामनगर और सारनाथ थानों में आठ केस दर्ज हैं। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में एसआई ब्रह्मदत्त मिश्र, एसआई अमरजीत कुमार, विद्यासागर, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्य, कांस्टेबल मनीष तिवारी और सूरज कुमार तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share this story