×

Varanasi News: वाराणसी में 216 ग्राम हीरोइन के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी में 216 ग्राम हीरोइन के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस अधीक्षक (ऑ०) एण्टी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ एवं पुलिस उपाधीक्षक यूनिट वाराणसी के निर्देशन में मादक पदार्थ के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ए०एन०टी०एफ० ऑपरेशनल यूनिट वाराणसी/थाना एएनटीएफ गाजीपुर टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य राहुल सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कैथी पोस्ट कैथी थाना चैबेपुर जिला वाराणसी क्षेत्र के ग्राम कैथी से गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से 216 ग्राम अवैध हेरोईन (भूरा रंग पाउडर) (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 50 लाख रुपये) बरामद किया गया।

इस सम्बन्ध में थाना चौबेपुर कमिश्ररेट वाराणसी में मु0अ0सं0 272/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट,1985 का आरोप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस के पुछने पर आरोपी ने बताया कि गैर प्रान्त बिहार/झारखण्ड से किसी अन्जान व्यक्ति से लाकर घर पर ही छोटी छोटी पुडिया बनाकर आस पास के जिलों में व गाँवों में उचित मूल्य पर बेच देता हूँ। मैं अधिक से अधिक धन कमाने के लालच में ये सब काम कई वर्षों से कर रहा हूँ। आरोपी के पास से बरामद 216 ग्राम अवैध हेरोइन (भूरा रंग पाउडर) अनुमानित अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 50 लाख रुपया) एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू 370 रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट 1985 थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी किया गया गिरफ्तार के संबंध में उ0 नि0 सुरेश गिरी थाना एएनटीएफ गाज़ीपुर, हे0का0 सुनील कुमार त्रिपाठी एएनटीएफ यूनिट वाराणसी, हे0का0 इन्द्रजीत कुमार एएनटीएफ यूनिट वाराणसी, का0 शक्तिधर पाण्डेय एएनटीएफ गाज़ीपुर,का0 इंद्रपाल थाना एएनटीएफ गाज़ीपुर ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share this story

×