Varanasi news: भांग की दुकान पर गाॅजा बेचता सेल्समैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। चौबेपुर थानान्तर्गत मुस्तफाबाद गांव में सरकारी भांग की दुकान पर अबैध गाॅजा बेचते हुए सेल्समैन को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर धर दबोचा। शनिवार को चौबेपुर पुलिस और आबाकारी विभाग की संयुक्त टीम को सूचना मिली की मुस्तफाबाद स्थित सरकारी भांग की दुकान पर अबैध गाॅजा बेचा जा रहा है।
सूचना का संज्ञान लेते हुए उप निरीक्षक प्रदीप सिंह चौकी प्रभारी जाल्हूपुर, उप निरीक्षक कुँअर दिलीप सिंह, कांस्टेबल अजित सिंह यादव, आबकारी निरीक्षक रमेश यादव, आबकारी सिपाही रजनीश प्रकाश यादव मुस्तफाबाद स्थित भाॅग की दुकान पर एकाएक पहुँचकर दबिश दी। दुकान पर मौजूद एक ब्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए ब्यक्ति का नाम विकास राजभर निवासी तिरनयी मौलाराय थाना भीमपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा भागने का कारण पूछने पर बताया की इस भांग की दुकान पर सेल्समैन का काम करता हूँ।
व अबैध रूप से अपने दुकान मालिक विश्वामित्र सिंह पुत्र तेजनारायण सिंह निवासी बड़की कोठिया उपाध्यायपुर पाण्डेयपुर बक्सर बिहार द्वारा अपने भतीजे राजन सिंह निवासी आशापुर वाराणसी से भिजवाए गये अबैध गांजे की छोटी छोटी प्लास्टिक की पुड़िया में पैक करके फूटकर तरीके से बेचता हूँ।
जिसका आर्थिक लाभ दुकान मालिक द्वारा मुझे भी दिया जाता है।और आज भी दुकान मालिक द्वारा राजन सिंह के हाथ से भिजवाए गये गांजे को ग्राहको को बेच रहा था। पकड़े गए सेल्समैन के जेब से 630 ग्राम अबैध गाॅजा बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
वहीं आबकारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया की मुस्तफाबाद में भांग की दुकान पर गाॅजा बरामद हुआ है।ऐसे में भांग की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।