Varanasi News: छेत्र की जनता त्रस्त,आबकारी के अधिकारी मस्त,मुख्यमंत्री की दिखा रहे है ठेंगा,नियमो को लगा रहे है चुना
Varanasi News: छेत्र की जनता त्रस्त,आबकारी के अधिकारी मस्त,मुख्यमंत्री की दिखा रहे है ठेंगा,नियमो को लगा रहे है चुना
वाराणसी मामला थाना भेलुपुरा अंतर्गत EWS कबीरनगर कालोनी का है कबीर नगर कालोनी मे देसी शराब का ठेका है कालोनी के लोगो का शिकायत किया गया है, की रात्री मे 24 घंटे लोग आकर गेट पीट कर शराब खरीदते है जिसे कालोनी के लोगो को काफी परेसनिया का सामना करना पढ़ जाता है, सूत्रो से आप को बता दे नसीला पदार्थ भी बेचा जा रहा है।
यह ठेका देसी शराब का सुकुलपुरा के पता पर दुकान EWS कबीर नगर कालोनी मे विमला सिंह के नाम से है वही 50 मीटर की दूरी पर लिटिल फ्लावर स्कूल भी है दूसरा 50 मीटर की दूरी पर किड्स सिटी स्कूल है वही 70 मीटर की दूरी पर प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है । कालोनी के लोगो का आने जाने मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और आने जाने का मुख्य रास्ता भी है ।
कालोनी के लोग जिलाधिकारी,मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत किया गया तो उसके बाद जांच करने के लिए आबकारी विभाग के इस्पेटर प्रवीण कुमार आए मौका मुहाना पर प्रवीण कुमार इंस्पेक्टर आबकारी विभाग उन्होंने लिटिल फ्लावर स्कूल में उनका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देखा और किड्स सिटी स्कूल के संचालक से बात की और उनका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मांगा लेकिन उन्होंने कहा कि यह आपका नया है और दारू ठेका पुराना है आपका लाइसेंस रजिस्ट्रेशन निरस्त हो सकता है इसलिए आप कंप्लेंट वापस लेने और किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही अभी तक नहीं किया गया 24 घंटे अभी भी देसी दारू बेची जा रही है ।