×

Varanasi News: HIV संक्रमण को लेकर लोगो को किया गया जागरुक

Varanasi News: HIV संक्रमण (संक्रमित. सुई द्वारा) फैलाने के बारे में  लोगो को जागरुक किया गया

सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र के अन्तर्गत प्रभारी डॉ० मुकुन्द जी श्रीवास्तव द्वारा HIV संक्रमण (संक्रमित. सुई द्वारा) फैलाने के बारे में  लोगो को जागरुक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संक्रमित पूर्व टैटू के बारे गया। 

S10 रीतिका  खन्ना BHU- खबर वाराणसी से जिला मंडली चिकित्सलय कबीर चौरा मे डॉक्टर मुकुंद श्रीवास्तव स्किन विभाग बताया विगत दिनों मे लोगो को जानकारी दी लेकिन इधर जो कुछ देखने को मिल रहा है बच्चो मे यह यंग लोगो मे अक्सर टैटू बनवाने से कई लोगो को ऐडस हो गया है एड्स एचआईवी जो इन्फेक्शन शुरू होता है उसका कार्यत दवा है नहीं  और वह बाड़ी मे धीरे धीरे बढ़ते जाता है और आखरी मे यह स्थिति यूनिटी कम होती जाती है!

Varanasi News: HIV संक्रमण (संक्रमित. सुई द्वारा) फैलाने के बारे में  लोगो को जागरुक किया गया
वही डॉक्टर रीतिका खन्ना ने भी एचआईवी को लेकर लोगो को जागरूक किया और उसके बारे मे बताया आइये हम जाने है डॉक्टर रीतिका खन्ना से एचआईवी जो लोग संक्रमित होता है उनके संपर्क मे आने से फैलता है टेटू बनवाने से और ब्लड सर्कुलेडसे फैलता रहता है आप टेटू बनवा रहे है तो ऐसे जगह पर जैसे मैले यह रोड साइड पर न बनवाए।

Share this story