×

Varanasi News: होली त्यौहार और रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Varanasi News: होली त्यौहार और रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Varanasi News: होली त्यौहार और रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

चौबेपुर स्थानीय थाना प्रांगण मे प्रशिक्षु आईपीएस देवेंद्र कुमार के द्वारा बुधवार शाम पीस कमेटी की बैठक थाना प्रांगण में किया गया। संभ्रांत नागरिकों एवं इस कमेटी के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में आने वाले आगामी पर्व होली व रमजान के संबंध में पीस कमेटी शांति सुरक्षा की मीटिंग की गई।मीटिंग में बताया गया की इस बार आम चुनाव होने से आचार संहिता लागू हो गया है।

जिसका शस्त्र जमा नही है उसे अति शीघ्र ही थाने में जमा कर दे,होली के दिन हुड़दंग मचाने शराब और डीजे पर नाच गाना ना करने के लिए लोगों से कहा गया बेवजह किसी को रंग लगाने से बचे शांति भाईचारा के साथ होली मनाये क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा त्यौहार को कुशल पूर्वक संपन्न कराने के साथ विवादित होलिका के जगह को चिन्हित कर सकुशल होलिका जलाने में पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्धता जताई गई।पूरे क्षेत्र में कुशलता पूर्वक त्यौहार मनाए जाने के संबंध में संभ्रांत नागरिकों को अवगत कराया गया।

होली त्यौहार और रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न  चौबेपुर।  स्थानीय थाना प्रांगण मे प्रशिक्षु आईपीएस देवेंद्र कुमार के द्वारा बुधवार शाम पीस कमेटी की बैठक थाना प्रांगण में किया गया। संभ्रांत नागरिकों एवं इस कमेटी के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में आने वाले आगामी पर्व होली व रमजान के संबंध में पीस कमेटी शांति सुरक्षा की मीटिंग की गई।मीटिंग में बताया गया की इस बार आम चुनाव होने से आचार संहिता लागू हो गया है जिसका शस्त्र जमा नही है उसे अति शीघ्र ही थाने में जमा कर दे,होली के दिन हुड़दंग मचाने शराब और डीजे पर नाच गाना ना करने के लिए लोगों से कहा गया बेवजह किसी को रंग लगाने से बचे शांति भाईचारा के साथ होली मनाये क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा त्यौहार को कुशल पूर्वक संपन्न कराने के साथ विवादित होलिका के जगह को चिन्हित कर सकुशल होलिका जलाने में पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्धता जताई गई।पूरे क्षेत्र में कुशलता पूर्वक त्यौहार मनाए जाने के संबंध में संभ्रांत नागरिकों को अवगत कराया गया। इस मौके एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी थाना प्रभारी चौबेपुर विधा शंकर शुक्ला चौकी प्रभारी कैथी संजय राय चौकी प्रभारी जाल्हूपुर मिथलेश कुमार सहित चौकी प्रभारी चिरईगांव के साथ समस्त हल्का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल नन्हे जायसवाल स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष चौबेपुर प्रदीप सेठ राजू लाल बहादुर पटेल आफताब अहमद, हफीजुल्लाह वारसी, शाहिद आलम क्षेत्रीय ग्राम प्रधान संजीव सिंह रामसूरत यादव, बच्चाराम यादव, परमानंद गिरी, मनीष सिंह चौहान, बब्बू मिश्रा,प्रधान प्रतिनिधि, मनोज कुमार सिंह सहित स्थानीय पत्रकार और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस मौके एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी थाना प्रभारी चौबेपुर विधा शंकर शुक्ला चौकी प्रभारी कैथी संजय राय चौकी प्रभारी जाल्हूपुर मिथलेश कुमार सहित चौकी प्रभारी चिरईगांव के साथ समस्त हल्का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल नन्हे जायसवाल स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष चौबेपुर प्रदीप सेठ राजू लाल बहादुर पटेल आफताब अहमद, हफीजुल्लाह वारसी, शाहिद आलम क्षेत्रीय ग्राम प्रधान संजीव सिंह रामसूरत यादव, बच्चाराम यादव, परमानंद गिरी, मनीष सिंह चौहान, बब्बू मिश्रा,प्रधान प्रतिनिधि, मनोज कुमार सिंह सहित स्थानीय पत्रकार और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share this story