×

Varanasi News: वाराणसी में चौबेपुर थाना परिसर में अगामी पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

Varanasi News: वाराणसी में चौबेपुर थाना परिसर में अगामी पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के थानापरिसर में अगामी पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर पीस कमेठी की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें ए.सी.पी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी, नायब तहसीलदार सदर, थानाप्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल नें बताया कि बकराईद का पर्व भाईचारे का पर्व है, इसे गंगा जमूनी तहजीब के साथ आपस में मिलजुलकर मनाये, कुर्बानी करनें के बाद शेष वेस्ट मैटेरियल्स जैसे चीजों से गंदगी उतपन्न होती है, ऐसे सामग्रियों को गड्ढे खोदकर दबा दें, और नमाज को मस्जिद में ही पढ़े, रोड पर नमाज नहीं होगी। जो जानवर बंधित है, उसकी कुर्बानी ना करें।

यदि कहीं कोई अप्रीय घटना, दिक्कत परेशानी हो तो प्रशासनिक अधिकारियों की मदद लें। इस बैठक में मुख्य रूप से  एन.पी.जायसवाल उर्फ नन्हें जिलाअध्यक्ष व्यपार मण्डल, ग्राम प्रधान चौबेपुर राघवेन्द्र जायसवाल, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रामसूरत यादव, नीरजपाल, गणेश सिंह, मुन्ना सिंह, अकाश गुप्ता, पप्पू यादव, रहमतुल्लाह हासमी, मोहम्मद समसुल, निजामुद्दीन, दयासागर, मोहम्मद सलीम़, बदरे आलम, राम प्रवेश चौबे, गोल्डी सोनकर, बंटी, सोनू जयसवाल, मुरारी मोदनवाल, आदि क्षेत्रीय गणमान्यजन लोग मौकेपर उपस्थित रहे।

Share this story

×