×

Varanasi News: वाराणसी चौबेपुर में होली त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi news, varanasi news today, varanasi news live, varanasi samachar, up latest news, up latest hindi news, up news, today news, varanasi trending news, banaras ka aaj ka samachar, varanasi latest news, varanasi hindi news, varanasi crime news, today news, varanasi live news in hindi, breaking news ,varanasi news live today , banaras news, varanasi today news, hindi samachar

वाराणसी। चौबेपुर स्थानीय थाना प्रांगण मे अपर पुलिस उपायुक्त मनीष सांडिल्य के द्वारा पीस कमेटी की बैठक थाना प्रांगण में किया गया। संभ्रांत नागरिकों एवं इस कमेटी के सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में आने वाले आगामी पर्व होली के संबंध में पीस कमेटी शांति सुरक्षा की मीटिंग की गई।

मीटिंग में होली के दिन हुड़दंग मचाने शराब और डीजे पर नाच गाना ना करने के लिए लोगों से कहा गया बेवजह किसी को रंग लगाने से बचे शांति भाईचारा के साथ होली मनाये क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा त्यौहार को कुशल पूर्वक संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्धता जताई गई।

पूरे क्षेत्र में कुशलता पूर्वक त्यौहार मनाए जाने के संबंध में संभ्रांत नागरिकों को अवगत कराया गया। इस मौके एसीपी सारनाथ ज्ञान प्रकाश राय थाना प्रभारी चौबेपुर राजीव सिंह चौकी प्रभारी कैथी काशी नाथ उपाध्याय समस्त हल्का प्रभारी जिला उपाध्यक्ष व्यापार मंडल नन्हे जायसवाल नामित ग्राम प्रधान चौबेपुर जयप्रकाश मौर्य,स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष चौबेपुर प्रदीप सेठ राजू .धर्मबीर गुप्ता रमाशंकर मौर्य क्षेत्रीय प्रधान ,प्रधान प्रतिनिधि,सहित स्थानीय पत्रकार और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share this story