×

Varanasi News: भारत वर्ष में पण्डित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एण्ड टीचिंग सेन्टर (PMMMNMTT) के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया

fvsdzsdc

Varanasi News: भारत वर्ष में पण्डित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एण्ड टीचिंग सेन्टर (PMMMNMTT) के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में उच्च शिक्षा के शिक्षकों को अभिप्रेरित, ऊर्जावान, सशक्त एवं क्षमताशील होने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है। सभी स्तर के शिक्षकों में क्षमता सम्वर्धन पर प्रमुखता से कार्य किया जाना है।

भारत वर्ष में पण्डित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एण्ड टीचिंग सेन्टर (PMMMNMTT) के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के पश्चात इसे परिष्कृत करते हुए मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (MMTTP) के नाम से लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा के शिक्षण, शोध, प्रकाशन, पेटेन्ट एवं संस्थागत विकास में भारतीय मूल्य और नैतिकता को सम्वर्धित कर उच्च शिक्षा को परिशोधन करना है।

वर्तमान में लगभग देश के 50,000 उच्च शिक्षण संस्थानों से 160 मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये जा रहे है, जिसमें उत्तर प्रदेश के कुल 09 केन्दों में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी भी एक है।

मालवीय मिशन शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम का लक्ष्य वर्तमान एवं तात्कालिक मुद्दों जैसे कि प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता, प्रतिभाओं को शिक्षण के लिए प्रोत्साहित करना तथा महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में शिक्षण की गुणवत्ता को उन्नत करना है।

विशेष रूप से अपने कैरियर के शुरूआती चरण में विभिन्न स्तरों पर संकाय को प्रशिक्षित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने संकाय नेतृत्व विकास कार्यक्रम की संकल्पना की है। जिसका नाम है- का पोषण।" 'भविष्य के नेतृत्व कार्यक्रम का पोषण इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की समग्र सदभावना में सुधार करना है। भारतीय ज्ञान परम्परा एवं भारतीय मूल्य के द्वारा शिक्षकों में उत्कृष्टता एवं गुणवत्ता को बढ़ावा देकर सभी स्तरों पर शिक्षा के स्तर में सुधार करना है।

मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत केन्द्र को वर्ष में सात प्रकार के कुल छत्तीस कार्यक्रम आयोजित करने है जिनमें एन०ई०पी० ओरिएंटेशन एण्ड सेंसीटाइजेसन प्रोग्राम (आठ दिवसीय) ऑनलाईन फैकल्टी इडक्सन प्रोग्राम (24 दिवस) आवासीय एवं ऑनलाईन, शार्ट टर्म प्रोग्राम (06 दिवस) आवासीय एवं ऑनलाईन, रिफसर कोर्स (12 दिवस) आवासीय एवं ऑनलाईन सम्पन्न कराना है।

मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र, शिक्षाशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा आयोजित किये जाने वाला कार्यक्रम एन०ई०पी० 2020 ओरिएंटेशन एण्ड संसिटाइजेशन प्रोग्राम आठ दिवसीय एन०ई०पी० प्रमुख विषयों से सम्बन्धित आठ दिवसीय कार्यक्रम है, जिसमें प्रतिदिन 90 मिनट के दो सत्र हैं। कार्यक्रम आठ शीर्षक पर कुल सोलह उपशीर्षकों पर सम्पन्न होगा जिसमें कुल दो सौ प्रतिभागी विभिन्न प्रदेशों के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय से पंजीकृत हैं। पंजीकरण यू०जी०सी० के पोर्टल पर सम्पन्न होता है।

रिसोर्स पर्सन (सन्दर्भदाता) का चयन भी यू०जी०सी० के पोर्टल पर उपलब्ध सूची से किया जाता है। इस कार्य हेतु पाँच प्रदेश के आठ विश्वविद्यालय से कुल 16 रिसोर्स पर्सन की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र, शिक्षाशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के निदेशक प्रो० सुरेन्द्र राम तथा कोर्स संयोजक प्रो० रमाकान्त सिंह है।

Share this story