×

Varanasi News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एड्स के रोगियों को दी जाए सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी

Varanasi News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एड्स के रोगियों को दी जाए सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी

Varanasi News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एड्स के रोगियों को दी जाए सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी

सतत रूप से, सही समय पर - सही दवा के सेवन से पूरी तरह ठीक होगी बीमारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आयोजित हुई जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सामाजिक संस्थाएं समझें एचआईवी एड्स की गंभीरता फिर करें जागरूकता व रोकथाम में सहयोग" डॉ पीयूष राय पौष्टिक आहार लेने के साथ ही स्वच्छता बनाए रखने को लेकर भी दिया जाए परामर्श वाराणसी, 06 मार्च 2024 ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) एक्वायर्ड इम्यून डेफिशियेंसी सिंड्रोम (एड्स) के रोगियों को उपचार व पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पाण्डेयपुर स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सभागार में बुधवार को एक दिवसीय जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

Varanasi News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एड्स के रोगियों को दी जाए सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी

जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिग्विजय सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीति अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में एचआईवी रोगियों को लेकर उनकी सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आयोजन में दिशा कलस्टर कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार सिंह, क्लीनिकल सर्विस ऑफिसर पूनम गुप्ता, डाटा मॉनिटरिंग डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर चेतन श्रीवास्तव  ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। 


इस दौरान जिला एचआईवी एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ पीयूष राय ने एड्स रोगियों के लिए सतत रूप से, सही समय से एवं सही दवा का सेवन करने के साथ ही पौष्टिक आहार लेने के बारे में विस्तृत परामर्श दिया।

Varanasi News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एड्स के रोगियों को दी जाए सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी

उन्होंने कहा कि अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखें, साफ सफाई बनाए रखें, बार-बार हाथ धोएं और बीमार लोगों से दूरी बनाकर रखें। एचआईवी का निदान होने के बाद डॉक्टर के पास नियमित रूप से चेकअप कराने जाएं। कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श  लें , क्योंकि अपने आप किसी दवा के सेवन से साइड इफेक्ट का खतरा हो सकता है। 


डीडीयू चिकित्सालय में स्थित एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एoआरoटीo) सेंटर की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीति अग्रवाल ने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि अपनी सुरक्षा के साथ अपने परिवार, समाज व देश में रह रहे सभी लोगों की सुरक्षा करें और नैतिक जिम्मेदारी के कारण एड्स को समाज में फैलने से रोकें। सुरक्षित तरीकों के प्रयोग से हम इसके प्रसार को बहुत आसानी से रोक सकते हैं। एचआईवी एड्स के रोगियों से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए, उन्हें भी समानता का अधिकार मिलना चाहिए। एचआईवी ग्रसित रोगियों की सुरक्षा के लिए गोपनीयता बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Varanasi News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एड्स के रोगियों को दी जाए सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी


बीएचयू स्थित एoआरoटीo सेन्टर के वरिष्ठ काउंसलर डॉ मनोज कुमार ने एचआईवी एड्स के लक्षण, कारण, जांच, निदान, उपचार, बचाव व रोकथाम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही रोगियों की गोपनीयता से संबंधित प्रिवेंट एंड कंट्रोल अधिनियम 2017 के तहत जुर्माना एवं सजा के प्रावधान तथा एड्स हेल्पलाइन 1097 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला टीबी एचआईवी एड्स समन्वयक विनय मिश्रा ने एचआईवी एड्स से मिलते जुलते टीबी के लक्षण कारण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  


कार्यक्रम में श्रम कल्याण विभाग अधिकारी, आईसीडीएस व पंचायती राज विभाग अधिकारी, एमओ डॉ सुनील, एचआईवी टीवी समन्वयक विनय मिश्रा ,, एआरटी सेन्टर  काउंसलर सुष्मिता, राकेश कुमार, वन स्टॉप सेंटर, टीआई उमाकांत फाउंडेशन, प्रगति पथ फाउंडेशन, मानव गौरव निर्माण संस्थान, केयर सपोर्ट सेंटर (सीएससी) के सदस्य एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर मनोज कुमार तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन सुष्मिता तिवारी ने किया।

Share this story