Varanasi News: वाराणसी में बाइक पर रील बनाते समय दर्दनाक हादसा, तीन युवक की मौत

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के खनवा में बस और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। ये हादसा रील बनाने के दौरान हुआ। हादसा होते ही वहां मौजूद लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
जहां तीसरे युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतकों की पहचान पूर्णिया थाना क्षेत्र की अखरी गांव के निवासी साहिल (17) पुत्र राजू राजभर, चंद्रशेखर उर्फ निरहू (17) पुत्र राजकुमार भारद्वाज, चंचल (16) पुत्र घिसियावन के रूप में हुई है।