Varanasi News: आईआईवीआर में किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण

Varanasi News: आईआईवीआर में किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण
आय वृद्धि हेतु परंपरागत खेती संग मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहन भा. कृ. अनु. प.-भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान के वाराणसी परिसर में आज दिनांक 4 मार्च, 2024 को राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन द्वारा प्रायोजित मधुमक्खी पालन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाराणसी एवं मिर्जापुर जिले के 30 पुरुष एवं महिला किसान उपस्थित थे ।
संस्थान के निदेशक डॉ तुषार कान्ति बेहेरा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को बतलाया कि परंपरागत खेती के साथ-साथ मधुमक्खी पालन एवं उससे जुड़े व्यवसाय को अपना कर किसान अधिक आय अर्जित कर सकते है।
फसल सुरक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविन्द नाथ सिंह ने मधुमक्खी पालन से जुड़े प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभों की चर्चा की।
प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन के परियोजना समन्वयक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने आधुनिक मधुमक्खी पालन पर विस्तार से चर्चा की। श्री जे. पी. गुप्ता, तकनीकी अधिकारी ने किसानों को मधुमक्खी पालन पर प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया।
प्रशिक्षण के उपरान्त किसानों को मधुमक्खी पालन से सम्बंधित विभिन्न सामग्री एवं मधु पेटिका का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ सुदर्शन मौर्य, प्रधान वैज्ञानिक एवं डॉ शुभदीप रॉय ने अहम् योगदान दिया।