×

Varanasi News: वाराणसी में चोरी की बुलेट बाइक व अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी में चोरी की बुलेट बाइक व अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 20.04.2024 को थाना कोतवाली पर बुलेट मोटर साईकिल के चोरी के संबंध में पंजीकृत मु०अ०सं0 34/24 धारा 379 भादवि का सफल अनावरण करते हुये चोरी गयी 01 अदद रायल इन्फील्ड बुलेट मोटरसाइकिल अभ्यस्त शातिर चोर के पास से बरामद किया तथा जामा तलाशी से अभियुक्त के पास से अवैध 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर बुलेट मोटर साईकिल चोरी के संबंध में पंजीकृत मुकदमें धारा 411/413 भादवि की वृद्धि करते हुये तथा बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के संबंध में मु0अ0सं0-35/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण एसएसपीजी हास्पिटल कबीर चौरा के पार्किंग स्थल से दिनांक 20.04.2024 को इन्फील्ड बुलेट मोटर साईकिल की चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी की गयी बुलेट मोटर साईकिल व उसके पास रखे अवैध असलहा 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर दिनांक 22.04.2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया।

विवरण पूछताछः- पूछताछ पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि मैं कई बार जेल जा चुका हूं और अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर आया हूं। मेरे पास पैसे नहीं है और मैं मेहनत मजदूरी का काम नहीं कर पाता हूं मुझे चोरी करना ही आसान लगता है इसलिये मैने कबीर चौरा हास्पिटल से दिनाक 20.04.24 को बुलेट मोटर साईकिल की चोरी कर लिया था और उसको बेचने की फिराक में घूम रहा था कि मुझे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। मैं अपने पास तमंचा भी रखता हूं क्योकि चोरी करते समय यदि कोई देख लेता है और मुझको पकड़ने की जब कोशिश करता है तो मैं असलहा दिखा देता हूं जिससे लोग भाग जाते है और मैं आसानी से भागने में कामयाब हो जाता हूं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

 1. राहुल उर्फ अर्जुन पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा उर्फ राजेश किराये का मकान विजयीपुरा कोनिया थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 22 वर्ष

बरामदगी का विवरण-

1. 01 अदद रायल इन्फील्ड बुलेट मोटरसाइकिल नं0 UP67P4141 चेसिस नम्बर ME3U3S5COFE794448

2. 01अदद देशी तमंचा 315 बोर

3. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तारी एवं बरामदगी का स्थान एवं समय: दिनांक- 22.04.2024 स्थान: पाताल पुरी मठ के पास, थाना कोतवाली क्षेत्र, वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. राजीव कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी ।

2. उ0नि0 राम पूजन बिन्द, चौकी प्रभारी कबीर चौरा थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

3. उ0नि0 सुमन यादव, चौकी प्रभारी अमियामण्डी, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

4. उ0नि0 पीयूष कुमार थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

5. का० शिवम भारती थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

6. का० अखिलेश कुमार थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

Share this story