×

Varanasi News: ‌‌10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को आज नमो घाट पर हजारों लोगों ने योग कर मनाया

Varanasi News: ‌‌10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को आज *नमो घाट पर हजारों लोगों ने योग कर मनाया*

Varanasi News: ‌‌10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को आज नमो घाट पर हजारों लोगों ने योग कर मनाया
 
योग फार सेल्फ एंड सोसाइटी यानी योग स्वयं और समाज के साथ थीम पर आज दिनांक 21 जून शुक्रवार को सुबह नमो घाट पर अंतर्राष्ट्रीय योग का आज के कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश आशुतोष सिन्हा एडवोकेट विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय मिश्रा अति विशिष्ट अतिथि एनडीआरएफ के आईएनएसपी  बृजेश कुमार तिवारी व चमन किशोर गुप्ता ,विनोद  यादव गप्पू, दिनेश यादव पप्पू ,पारस यादव पप्पू महामंत्री आईडीएफसी बैंक के आईबी कुमार अमित अमर उजाला के ऋषभ द्वारा प्रज्वलित कर हुआ योग के कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।

Varanasi News: ‌‌10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को आज *नमो घाट पर हजारों लोगों ने योग कर मनाया*

योग कार्यक्रम की अध्यक्षता  विनोद यादव गप्पू ने किया संचालन महामंत्री पारस यादव पप्पू ने किया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर‌ एम‌एलसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हजारों लोगों ने योगा प्रोटोकॉल के तहत योगाचार्य अभय स्वाभिमानी , योगाचार्य रक्षा कौर के साथ योग किया अपने आज अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित सभी लोगों से योग को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया और कहां की आज भारत को विश्व में योग गुरु के रूप में माना जाता है।

।

जो पहले प्राचीन भारत में ऋषि मुनियों द्वारा लोगों को योग सिखा कर सुख समृद्धि प्रदान की जाती थी कार्यक्रम से पूर्व गोवर्धन पूजा समिति के पदाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का केसरिया साफा पहनकर माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया आज योग सीखने वालों में महिलाओं की बढ़-चढ़ के हिस्सेदारी रही जिसमें प्रमुख रूप से माला अन्नपूर्णा नंदनी ममता संगीता काजल विधि सरोज तपस्या अर्चना पूजा निशा और पुरुषों में अशोक यादव विजय यादव लाल बच्चन संतलाल अमन गुप्ता कमलेश शर्मा पप्पू मौर्य प्रमोद मौर्य कन्हैया सेठ शांतनु आदि लोग शामिल रहे।

Share this story