×

Varanasi News: सीएम के जन्मदिवस पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक व 310 यूनिट रक्तदान

Varanasi News: सीएम के जन्मदिवस पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक व 310 यूनिट रक्तदान चुनाव के तुरंत बाद रक्तदान शिविर से जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ- कमिश्नर 

Varanasi News: सीएम के जन्मदिवस पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक व 310 यूनिट रक्तदान

चुनाव के तुरंत बाद रक्तदान शिविर से जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ- कमिश्नर ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 52वें जन्मदिवस पर त्रिशक्ति सेवा फाउंडेशन व हिंदू युवा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 310 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने किया।

शिविर में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इससे पहले सुबह दशाश्वमेध घाट पर 21 बटूकों के साथ पूजा-पाठ संपन्न हुआ। साथ ही मां की चुनरी और 101 लीटर दूध से मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया। 


रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की 52वीं वर्षगांठ के मौके पर हिंदू युवा वाहिनी का कार्य सराहनीय है। दरअसल, ब्लड जाति व धर्म नहीं देखता है और ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है, जिसे बनाया ही नहीं जा सकता। मनुष्य ही दूसरे मनुष्य को ब्लड दे सकता है। समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए।

दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। कोरोना काल में भी हियुवा ने अच्छा काम किया। अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी हर कठिन समय में लोगों के साथ खड़ा है। कोरोना काल में जब सभी लोग अपनी इम्यूनिटी को लेकर चिंतित थे, उस समय हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट किया था।

हियुवा ने 101 यूनिट का लक्ष्य रखा था, लेकिन बड़ी बात यह है कि 310 की संख्या पहुंच गई है। विशिष्ट अतिथि डा. संदीप चौधरी ने कहा कि ब्लड का अब तक कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है। आर्टिफिशियल ब्लड नहीं है। ब्लड बैंक के कारण ही मैंने मरते हुए लोगों को जिंदगी पाते देखा है। इस मौके पर 
मंडलीय अस्पताल के चिकित्साधिकारी डा सीपी सिंह, नि0 वर्तमान जिला संयोजक सुनील सिंह, नि0 वर्तमान जिला आशुतोष सिंह,नि0 वर्तमान जिला कोषाध्यक्ष नवीन कश्यप, नि0 वर्तमान जिला मंत्री संजीव सिंह, नि0 वर्तमान महानगर प्रभारी मनीष मिश्रा, नि0 वर्तमान सयोजक सुनील कुशवाहा, नि0 वर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह, विनय चौरसिया, नि0 वर्तमान मीडिया प्रभारी अश्वनी गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, उमेश सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, दिनेश अगहरि, अंशुल तिवारी, विकाश जैन, गप्पू सिंह, गुरु प्रसाद जायसवाल, लालू मौर्य, प्रफुल प्रकाश राय, आशीष विश्वकर्मा, विवेक सेठ, शिवम गुप्ता, धनजय पांडे,गणेश वर्मा, सागर सेठ , लहुराबीर व्यापार मंडल अध्यक्ष रजनीश कन्नौजिया, भारत विकाश परिषद अध्यक्ष राकेश जैन जी, जरी व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, अधिवक्ता रोहित जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।।

Share this story