Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राजभाषा विभाग के तत्वावधान में दिनांक 17 मई 2024 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भाषा की त्रुटियों को सुधारते हुए सरल एवं सहज हिंदी में कार्य करना चाहिए।
नियमित रूप से भाषा का अभ्यास करने के साथ ही कर्मचारियों को फाइलों पर सभी टिप्पणियां एवं पत्राचार को भी हिंदी भाषा में ही करने का सुझाव दिया।
कार्यशाला में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी आर. के. गुप्ता ने टिप्पण एवं प्रारूप लेखन का एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने पारिभाषिक शब्दावली एवं पत्राचार के स्वरूप का प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला का संयोजन एवं संचालन वरिष्ठ अनुवादक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में कार्मिक एवं अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें।