×

Varanasi News: बरेका में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi today news, varanasis amachar, varanasi today news in hindi ,varanasi today hindi news, varanasi latest news Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi crime news, varanasi police news, varanasi dm news, varanasi jiladhikari news, banaras police, varanasi dm, varanasi commissioner news, varanasi ganja taskar, ganja taskar in varanasi, varanasi ganja shop

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में  महाप्रबंधक  बासुदेव पांडा की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक पांडा ने प्रशासन भवन के स्वागती कक्ष में बरेका के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करायी कि "हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ विश्वास रखते है,

और निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।"

इस अवसर पर महाप्रबंधक बासुदेव पांडा ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आतंकवाद एवं हिंसा के कारण जनता को हो रही तकलीफों तथा राष्ट्रीय हितों पर हो रहे प्रतिकूल प्रभावों के बारे में समाज को जागृत करने एवं राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।

आतंकवाद विरोधी दिवस युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रहने की प्रेरणा भी देता है। महाप्रबंधक पांडा के साथ-साथ प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक  रजनीश गुप्ता , प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर  प्रबीर कुमार साहा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर  एस.के. श्रीवास्तव, प्रधान वित्त सलाहकार अमर कुमार सिन्हा, प्रमुख मुख्य‍ इंजीनियर  बिनोद बमपाल,

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रणविजय, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  रणवीर सिंह चौहान के साथ ही समस्त  विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मानव जीवन मूल्यों को नुकसान पहुँचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने, आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा समाज के सभी वर्गों के बीच शांति, सद्भाव और सूझबूझ कायम रखने की शपथ ग्रहण किया। 

Share this story