×

Varanasi News: संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे एन आर आई

Varanasi News: संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे एन आर आई

वाराणसी। संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए पिछले 3 सालों से नहीं शामिल हो पाने के कारण इस बार विदेश में रहने वाले रैदास भक्तों ने मौका चूकने नहीं दिया।

जयंती में शामिल होने के लिए इस साल जर्मनी इंग्लैंड फ्रांस मलेशिया दक्षिण अफ्रीका सऊदी अरब न्यू न्यूजीलैंड दक्षिण कोरिया अमेरिका मारीशस मलेशिया नेपाल भूटान सहित अन्य देशों से रैदास भक्त पहुंचे।

Varanasi News: संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे एन आर आई

संत निरंजन दास के साथ स्पेशल ट्रेन से 100 की संख्या में एन आर आई पहुंचे हैं। जबकि अन्य अपने संसाधनों से जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ पहुंचे। कोरोला संकट के बाद मौका मिलने पर गुरु के दर पर पहुंचे एन आर आई शहर के विभिन्न होटलों में ठहरे हुए हैं। जबकि कुछ मंदिर के गेस्ट हाउस में रुके हैं।

मंदिर ट्रस्ट से जुड़े चितरंजन चीमा ने बताया कि इस साल जयंती में शामिल होने के लिए विदेश में रहने वाले बड़ी संख्या में एन आर आई भक्त पहुंचे हैं।

Varanasi News: संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे एन आर आई

रविदास मंदिर क्षेत्र में मेला का आगाज हो चुका है दुकानें सज चुकी हैं। मुख्य मार्ग से मंदिर से होते हुए हाईवे की तरफ जाने वाले मार्ग पर 1 किलोमीटर की दूरी में तो पैदल चलने का जगह नहीं बचा है। जयंती में शामिल होने के लिए हरियाणा पंजाब से ट्रक व छोटे वाहनों पर सवार होकर बड़ी संख्या में संगत पहुंची है। 7500 की संख्या में सेवादारों किस स्विफ्ट भाई ड्यूटी लगाई गई है।


क्षेत्र में बने स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराने के लिए बड़ी संख्या में संगत में शामिल होने आए लोग पहुंच रहे हैं। बुखार सर्दी जुखाम वह जलवायु परिवर्तन होना बीमारी का कारण बताया गया है ।जयंती के दिन सत्संग के लिए मुख्य पंडाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसको बनाने में कारीगर जुड़ गए हैं।


रविदास जयंती में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह आम आदमी के अध्यक्ष केजरीवाल पीएम सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Varanasi News: संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे एन आर आई

जयंती में शामिल होने के लिएपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह पिछली बार भी पहुंचे थे। जिससे रविदास मंदिर से जुड़े लोग अनुमान लगा रहे हैं कि इस साल वह जरूर जयंती में शामिल होने के लिए आ सकते हैं।


सुरक्षा को लेकर एक शिफ्ट में 200 पुलिसकर्मी वह तीन प्लाटून पीएससी की तैनाती की गई है। दो शिफ्ट में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी चल रही है।मालवा लंगर कमेटी की तरफ से सन्त रविदास विद्यालय में लंगर शुरू कर दिया गया।

Share this story