×

Varanasi News: विकास प्राधिकरण के सभागार में संयुक्त सचिव के नेतृत्व में नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प का आयोजना किया गया

fvdv

Varanasi News: विकास प्राधिकरण के सभागार में संयुक्त सचिव के नेतृत्व में नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प का आयोजना किया गया

उपाध्यक्ष वी0डी0ए0 के निर्देश पर आज दिनांक 18.01.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में संयुक्त सचिव के नेतृत्व में नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प का आयोजना किया गया।


 कैम्प में पांच जोन के सभी जोनल अधिकारी,अवर अभियन्ता एवं भवन लिपिक उपस्थित रहे। कैम्प के दौरान नियोजन अनुभाग की 24 मानचित्र आवेदनों में एन0ओ0सी0 जारी किया गया एवं अवाप्ति.-सीलिंग अनुभाग से 11 एन0ओ0सी0 जारी किया गया। कैम्प में कुल 07 नये मानचित्र प्राप्त हुए। पहले से  दाखिल किये गये कुल 04 मानचित्र स्वीकृत हुए।  

जिसमें कुल रू0 27,28,359 शमन शुल्क आरोपित किया गया। शमन शुल्क के मद में कुल रू0 26,67,804 प्राधिकरण में जमा कराया गया। कैम्प में कुल 96 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। कैम्प में कुल 112 लोग उपस्थित हुए। 


वाराणसी विकास प्राधिकरण में माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प आयोजित किया जायेगा।  जिसमें समस्त आगन्तुक की समस्याओं का समुचित समाधान किया जायेगा। 

उपाध्यक्ष वी0डी0ए0 के निर्देश पर आज दिनांक 18.01.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में संयुक्त सचिव के नेतृत्व में नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प का आयोजना किया गया।


 कैम्प में पांच जोन के सभी जोनल अधिकारी,अवर अभियन्ता एवं भवन लिपिक उपस्थित रहे। कैम्प के दौरान नियोजन अनुभाग की 24 मानचित्र आवेदनों में एन0ओ0सी0 जारी किया गया एवं अवाप्ति.-सीलिंग अनुभाग से 11 एन0ओ0सी0 जारी किया गया। कैम्प में कुल 07 नये मानचित्र प्राप्त हुए। पहले से  दाखिल किये गये कुल 04 मानचित्र स्वीकृत हुए।  

जिसमें कुल रू0 27,28,359 शमन शुल्क आरोपित किया गया। शमन शुल्क के मद में कुल रू0 26,67,804 प्राधिकरण में जमा कराया गया। कैम्प में कुल 96 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। कैम्प में कुल 112 लोग उपस्थित हुए। 


वाराणसी विकास प्राधिकरण में माह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प आयोजित किया जायेगा।  जिसमें समस्त आगन्तुक की समस्याओं का समुचित समाधान किया जायेगा। 

Share this story