Varanasi News: वाराणसी पुलिस का नेक कार्य, क्षेत्र में हो रही चर्चाएं

वाराणसी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, उoनि गणेश पटेल, उoनिo मुनिशंकर वर्मा, हेoकाo संजय यादव, काo रितेश कुमार ने फूलपुर बाजार मे सायं कालीन गस्त पर निकले। तभी उन्होने देखा की एक बुजुर्ग महिला भूखी प्यासी रो रही थी। जिसका हाल चाल लेने प्रभारी निरीक्षक उसके पास पहुंचे जहां उन्होने बुजुर्ग महिला को पहले मिठाई खिलाई और फल खरीदकर दिये। फिर प्रभारी निरीक्षक ने बुजुर्ग महिला को समझा बुझाकर वापस घर जाने को कहा।
वहीं पुलिस के इस नेक कार्य को देखकर लोगो के मन में पुलिस के प्रति आत्मविश्वास और बढ़ गया, क्षेत्र की जनता पुलिस के इस नेक कार्य को देखकर बहुत खुश हुई। फूलपुर की जनता का कहना है कि ऐसे ईमानदार प्रभारी निरीक्षक और सारे पुलिसकर्मी हर थाने पर हो जाए तो जनता को किसी भी काम के लिए परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। साथ ही सारा दिन क्षेत्र भार में पुलिस के इस नेक कार्य की चर्चाएं होती रही।