×

Varanasi News: पंचमुखी हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया

Varanasi News: पंचमुखी हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया

Varanasi News: पंचमुखी हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया

वाराणसी / सदर तहसील अंतर्गत शिवपुर (परमानंदपुर) स्थित आल्हा- काल्हा पोखरा पंचमुखी हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन 16 मई 2024 को कार्तिकेय भगवान का प्राण प्रतिष्ठा, गणेश पूजन, ध्वज पूजन एवं कलश यात्रा निकाली गई। द्वितीय दिवस 17 मई 2024 से 23 मई 2024 तक श्री राम कथा हुई।

 नवे एवं अंतिम दिन 24 मई 2024 को राम कथा के विश्राम दिवस पर पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया गया। राम कथा प्रतिदिन सायं 4:00 बजे से 8:00 बजे तक चली। जिसमें काफी संख्या में राम भक्तों ने गोता लगाया और परमानन्द की प्राप्ति की। इस राम कथा का आयोजन अतुल कुमार सिंह एवं अन्य भक्तों के सहयोग से किया गया।

Varanasi News: पंचमुखी हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया

मंदिर के पुजारी (महंत) श्री राम निहोर गिरी जी के सानिध्य में कथावाचक (व्यास) श्री चंचल जी महाराज (अयोध्या वाले) के श्री मुख से प्रभु श्री राम का गुणगान किया गया। भक्तों को विदित हो यह कथा विगत 3 वर्षों से अनवरत हर वर्ष लगभग ग्रीष्म ऋतु में ही होती है। किसी वर्ष भागवत कथा, किसी वर्ष श्री राम कथा का रसपान भक्त गण करते रहते हैं। सभी सनातनी बन्धुओ से अनुरोध है कि ऐसे आयोजन में बढ़ - चढ़ कर  भागीदारी निभाएं और अपनी संस्कृति को जीवन्त बनाए रखें।

Share this story