×

Varanasi news: मिशन दोस्ती को सफल बनाकर लौटी एनडीआरएफ टीम का काशीवसियो द्वारा भागवत गीता देकर भव्य स्वागत

 NDRF team returned after making mission friendship a success, Kashivasio honored by giving Bhagwat Geeta

वाराणसी।  तुर्कि-सीरिया में आई भीषण भूकम्प आपदा में “ऑपरेशन दोस्ती  के तहत राहत-बचाव कार्य को पूरा कर लौटे एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकर्मियों का वाराणसी के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों एवं आम जन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 


 यह बड़े ही गर्व का विषय है कि हमारी वाराणसी स्थित एनडीआरएफ टीम ने विदेश में जाकर,  इस त्रासदी के समय लोगों की सेवा कर मानवता का परिचय दिया है। 

 

 

आज चौकाघाट स्थित 11एनडीआरएफ के मुख्यालय, गौतम बुद्ध भवन में तुर्की में राहत-बचाव अभियान से लौटे जवानों का कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा की उपस्थिति में वाराणसी के भाजपा जिला मंत्री शिवानंद राय ने भागवत गीता व गमछा बांध कर जवानों को सम्मानित किया। 

 

भीषण आपदा के समय मानवता की सेवा कर सार्थक करने के लिए एनडीआरएफ को शुभकामनाएं दी गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Varanasi news: बच्चों की प्रतिभा को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर रही है भारतीय जनता सेवा ट्रस्ट-अवनीश पाठक

वाराणसी,चौबेपुर।  भारतीय जनता सेवा ट्रस्ट के संस्थापक श्री आशीष पाण्डेय जी के द्वारा जे.डी.यस. कॉन्वेंट स्कूल शाहपुर में  प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे कुल 82 बच्चों ने भाग लिया था। 

जिसमे 15 बच्चों ने अच्छा अंक प्राप्त किये बच्चों को पुरस्कार सम्मान समारोह में संस्था के द्वारा श्री अवनीश पाठक (सामाजिक सद्भाव प्रमुख आरएसएस काशी जिला)को मुख्य अतिथि बनाया गया और सभी बच्चों को उनके हाथों से पुरस्कृत किया गया। 

Varanasi news: बच्चों की प्रतिभा को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर रही है भारतीय जनता सेवा ट्रस्ट-अवनीश पाठक


 

मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों के उत्साहवर्धन में कहा गया कि सफलता और असफलता के बीच की महत्वपूर्ण धुरी है सहभागिता और देश के नौनिहालों को हर क्षेत्र में सहभागिता करना सबसे महत्वपूर्ण विषय है, और संस्था का उद्देश्य सराहनीय है।

Varanasi news: बच्चों की प्रतिभा को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर रही है भारतीय जनता सेवा ट्रस्ट-अवनीश पाठक


इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक श्री मनीष चौबे, किशन, सुजीत, प्रदीप,लक्छ्मण, पवन सभी अघ्यापक गण मौजूद रहे।  

Share this story