×

Varanasi News: लोक कल्याण की कामना से नमामि गंगे ने उतारी भगवान जगन्नाथ की आरती, रथयात्रा मेले में जगाई स्वच्छता की अलख

Varanasi News: लोक कल्याण की कामना से नमामि गंगे ने उतारी भगवान जगन्नाथ की आरती, रथयात्रा मेले में जगाई स्वच्छता की अलख

वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा मेले के प्रथम दिन नमामि गंगे ने बलभद्र सुभद्रा जगन्नाथ जी की आरती उतारकर लोक कल्याण की कामना की। भगवान जगन्नाथ को प्रिय वस्तुओं का भोग लगाकर खुशहाल और आत्मनिर्भर भारत के लिए गुहार लगाई। सदस्यों ने काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में रथ के आसपास सफाई कर स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का संदेश दिया। रथयात्रा मेले में उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं एवं पूजन सामग्री के दुकानदारों से पर्यावरण संरक्षण हेतु सिंगल यूज़ पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की गई। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु श्रद्धालुओं में तुलसी के पौधे का वितरण किया गया।

Varanasi News: लोक कल्याण की कामना से नमामि गंगे ने उतारी भगवान जगन्नाथ की आरती, रथयात्रा मेले में जगाई स्वच्छता की अलख

संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी के साथ शहर भ्रमण को निकले हैं। हमें स्वच्छता का ख्याल रखना है। हमारे अराध्य देवों ने भी हमें स्वच्छता का संदेश दिया है। सभी प्रकार की पूजा स्वच्छता के बिना अधूरी है। कहा कि स्वास्थ्यवर्धक पर्यावरण का निर्माण करना हमारी भी जिम्मेदारी है इसलिए पेड़ लगाएं और पॉलीथिन का उपयोग न करें। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, सोनू , सुनीता देवी, सीमा अग्रवाल, किरण यादव, सुनीता जायसवाल, रीता पटेल, गीता सचदेवा, सोनाक्षी मिश्रा, पूजा मौर्या, चित्रा देवी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Share this story