×

Varanasi News: नमामि गंगे ने छात्राओं में वितरित की स्वच्छता का संदेश दे रही चाचा चौधरी की कॉमिक्स

 Varanasi News: नमामि गंगे ने छात्राओं में वितरित की स्वच्छता का संदेश दे रही चाचा चौधरी की कॉमिक्स

 Varanasi News: नमामि गंगे ने छात्राओं में वितरित की स्वच्छता का संदेश दे रही चाचा चौधरी की कॉमिक्स

बच्चों के जेहन में आसानी से जगह बनाने वाले कॉमिक्स के किरदार चाचा चौधरी और साबू अब नयी पीढ़ी को 'स्वच्छता' का सबक सिखा रहे हैं। गंगा किनारे की गंदगी को बाय-बाय करने का पाठ पढ़ा रही बच्चों के बेहद प्रिय पात्र चाचा चौधरी कॉमिक्स को शुक्रवार को नमामि गंगे ने अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मैदागिन की छात्राओं में वितरित किया ।

छोटे बच्चों को स्वच्छता के प्रति ज्यादा जागरूक करने के उद्देश्य से नमामि गंगे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा तैयार कॉमिक्स को बांटा गया। नमामि गंगे के इस अनोखे प्रयोग को बच्चों ने भी बहुत सराहा है ।

अपने पसंदीदा किरदार द्वारा दी गई स्वच्छता की सीख लेकर छोटे बच्चे स्वच्छता के प्रति ज्यादा जागरूक होंगे। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि बच्चों को इस अभियान में शामिल करने का फायदा होगा, क्योंकि अगर बच्चे इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे तो इसका पूरे समाज पर भी असर पड़ेगा।

 Varanasi News: नमामि गंगे ने छात्राओं में वितरित की स्वच्छता का संदेश दे रही चाचा चौधरी की कॉमिक्स

बच्चें इन कॉमिक्सों को पढ़कर घरवालों और आस पड़ौस में स्वच्छता के बारे में बताएंगे। अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंधक डॉ रितु गर्ग ने कहा कि नदियों का संरक्षण और जल स्रोतों की सुरक्षा का भाव हमेशा से भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है ।

आज की स्थिति में नदी संरक्षण से अधिक श्रेयस्कर सामाजिक कार्य कुछ और नहीं है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंधक डॉ रितु गर्ग, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक सरिका गुप्ता, अध्यापिका गायत्री सिंह, संध्या, प्रणय रस्तोगी, छात्राएं एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Share this story