×

Varanasi News: एमवाईके लैटिक्रीट का डीलर मीट का हुआ भव्य आयोजन

Varanasi News: एमवाईके लैटिक्रीट का डीलर मीट का हुआ भव्य आयोजन

वाराणसी। मलदहिया स्थित एक होटल में एमवाईके लैटिक्रीट के द्वारा डीलर मीट का आयोजन किया गया। जहां पर सबसे पहले अमित कुमार ब्रांच मैनेजर यूपी रोहित कुमार दुबे एरिया सेल्स मैनेजर राजेश गुप्ता प्रतीक गुप्ता सभी लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

डीलर मीट मे कुछ डीलर्स को अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया।कंपनी के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि आप लोगों के सहयोग से ही या कंपनी आज इन ऊंचाइयों को छू रही है।

Varanasi News: एमवाईके लैटिक्रीट का डीलर मीट का हुआ भव्य आयोजन

काशी में भी जनता का प्यार एमवाईके  लैटिक्रीट को भरपूर मिल रहा है उन्होंने आगे बताया कि यह नए जमाने का एक ऐसा सीमेंट है जो आपके टाइल्स को मजबूती से बनाए रखती है। कार्यक्रम के दौरान विकास शुक्ला अनुज यादव सिद्धार्थ दुबे सिद्धार्थ वह अन्य लोग  शामिल रहे।

Share this story