×

Varanasi News: नगर आयुक्त ने पशुचिकित्सालय और गौशाला का किया वृहद निरीक्षण

gerdeg

Varanasi News: नगर आयुक्त ने पशुचिकित्सालय और गौशाला का किया वृहद निरीक्षण

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज लहुराबीर स्थित घोड़ा अस्पताल में स्थित पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पशु चिकित्सालय के निरीक्षण मे पाया गया कि पूर्व में ध्वस्त कराये गये भवन में कार्यालय/ चैम्बर का निर्माण तथा घायल पशुओं हेतु शेड बनाये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया।

उसके पश्चात नगर आयुक्त द्वारा छितौनी स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि बायोगैस प्लांट के स्लरी टैंक में क्रेक है।  स्लरी के मरम्मत हेतु पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।

मुख्य अभियन्ता को कान्हा उपवन परिसर में स्थित भवन के प्लास्टर एवं स्टील वर्क तथा साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा गोबर से लट्ठ बनाने वाली मशीन को क्रियाशील करने हेतु पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।

fged

उसके पश्चात नगर आयुक्त ने शहंशाहपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि गौशाला परिसर में शेड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि शेड की लम्बाई बढ़ाई जाय।

जिससे अधिक पशुओं को आसानी से रखा जा सके। 

निरीक्षण के समय नगर आयुक्त के साथ डा0 अजय प्रताप सिंह, डा0 शशांक पाण्डेय उपस्थित थे।

Share this story