×

Varanasi News: आराजीलाईन ब्लाक मे चौंतीस हजार कुंतल से अधिक धान की हुई खरीद

 vcv x

Varanasi News: आराजीलाईन ब्लाक  मे चौंतीस हजार कुंतल से अधिक धान की हुई खरीद

रोहनिया।सहायक आयुक्त सहकारिता सोमी सिंह के निर्देश पर एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के देउरा और कचनार धान क्रय केन्द्रो का निरीक्षण किया।निरीक्षण मे देऊरा क्रय केन्द्र पर 136 किसानो से 12184 कुंटल खरीद हो चुकी है।

क्रय प्रभारी प्रदीप ने बताया कि वर्तमान मे समस्त धान की  डिलीवरी हो चुकी है।

tigy

क्रय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि सभी 136  किसानो के खाते मे धान के मूल्य का भुगतान हो चुका है।कचनार बीपैक्स पर संचालित क्रय केन्द्र  के निरीक्षण मे 58 किसानो से 2998.80 कुंतल धान खरीद पाई गई।केन्द्र प्रभारी रामचंद्र पाल ने बताया कि पूरे 2998.80 कुंतल धान की डिलीवरी हो चुकी है।

एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने कहा कि खरीद मे तेजी लाकर लक्ष्यानुरूप प्रगति बढ़ायें ।एडीओ सहकारिता ने बताया कि आराजीलाईन ब्लाक मे खुले कुल पाँच धान क्रय केन्द्रो पर अभी तक चौंतीस हजार कुंतल से अधिक धान खरीद हो चुकी है।एडीओ सहकारिता ने यह भी निर्देशित किया कि सभी केन्द्र प्रभारी अपनी लागिन से प्रतिदिन दस दस किसानो का गेहू बेचने हेतु रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।निरीक्षण के समय  प्रदीप रामचंद्र पाल एवं शाखा प्रबंधक जयप्रकाश चौबे  उपस्थित रहे।

Share this story