Varanasi News: एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाली विजय जुलूस, बांटी मिठाई
Varanasi News: एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाली विजय जुलूस, बांटी मिठाई
रोहनिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अखरी स्थित चौराहे पर एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो द्वारा गाजे बाजे के साथ भब्य विजय जुलूस निकाला।
यह विजय जुलूस अमलेशपुर से शुभारंभ होकर अखरी चौराहा होते हुए पानी टंकी से होते हुए पुनः अवलेशपुर जाकर समाप्त हुआ। जिसके दौरान एमएलसी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।
जुलूस के समापन पर मिठाई वितरण किया गया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया व हार्दिक बधाई दी।इस अवसर पर मुख्य रूप से गोविंद दास गुप्ता ,सुरेंद्र राजभर, नाथू सिंह पटेल, भानु प्रताप सिंह ,गौरव सिंह पटेल, राममिलन मौर्य ,सुधीर वर्मा उर्फ राजू, विनोद सिंह, विनोद सिंह, प्रकाश पटेल, मल्लू, मिथिलेश सिंह ,दीपक सिंह, विजय पटेल, दिनेश यादव ,सुभाष पटेल, बादल पटेल, कुलदीप पटेल, राकेश सिंह, अखिलेश उपाध्याय, कुलदीप सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण शामिल रहे।